ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

महेश की हुई हत्या,एफआई आर नहीं होने पर आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

प्रियांशु के साथ धर्म विजय गुप्ता की रिपोर्ट

समस्तीपुर जिला के खानपुर थानाक्षेत्र के रेबड़ा पंचायत के रामनगर चौक पर समस्तीपुर बहेरी मुख्य सड़क को चार घंटे तक जाम कर यातायात बाधित कर दिया।आक्रोशित लोगों ने अंगार घाट थानाध्यक्ष एवं खानपुर थानाध्यक्ष के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर रहे थे।लोगों का बताना है कि एक तरफ घटना घटित थानाक्षेत्र के थानाध्यक्ष द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है वहीं करीव चार घंटे से सड़क जाम है और खानपुर थाना की दूरी महज दो किलो मीटर है फिरभी प्रशासन नहीं पहुँच सकी थी।प्रशासन के लेट से पहुंचने के कारण आक्रोशित हो गए।और प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते रहे।उधर मिर्तक की मां ने बताया की मेरे बेटे को मंगलवार की संध्या उसके ससुराल वाले ने बुलाया था जिसके बाद मेरा बेटा वहां गया।लेकिन आज बुधवार की सुबह जानकारी मिली की बेटे की मौत हो गई है,जिसके बाद मिर्तक को देखने उनके पिता कई परोसियों के साथ लड़का के ससुराल गए जहां घटना सही पाई गई।जिसके बाद पीड़ित परिजन के द्वारा एक लिखित आवेदन अंगार घाट थाना को दिया गया लेकिन वहां के थाना प्रभारी के द्वारा आवेदन लेकर गाली गलौज करते हुए पिरीत परिजन को भगा दिया गया।तत्काल किसी प्रकार की कोई करवाई नही की गई।और शव को पोस्टमार्टम कराकर खानपुर थाना क्षेत्र के रेबड़ा मिर्ताक के घर शव को पहुंचा दिया गया।जिससे आक्रोशित लोगों ने रेबड़ा रामनगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और अंगार घाट थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए खानपुर थाना को संज्ञान के लिए जाम स्थल पर बुलाने लगे।जहां पहुंचे जनप्रतिनिधि ने समझा बुझा कर जाम को खाली कराते हुए शव को दाह संस्कार के लिए भेज दिया।

Related posts

14 दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

ETV News 24

कोरोना से आधा दर्जन अधिवक्ताओं ने गंवायी जान

ETV News 24

मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का किया स्थल निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

ETV News 24

Leave a Comment