ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों ने लिया लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:-बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर बुधवार को समस्तीपुर स्टेशन चौक स्थित जिला कार्यालय में ‘लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सह यूनियन के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने की।इस अवसर पर संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए बीडब्लूजेयू के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार, वरिष्ठ पत्रकार शान्ति कुमार जैन,आर कौशलेंद्र,डॉ विनय कुमार शर्मा,रमेश शंकर राय,जहांगीर आलम,तनवीर आलम तन्हा, मंजरुल जमील, फिरोज आलम उर्फ झुन्नू बाबा,नितेश कुमार, अभिषेक कुमार और रिजवान खान समेत अन्य मीडियाकर्मियों ने लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।पत्रकारों ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर अपनी लेखनी के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लिया।साथ ही कहा कि आज भी देश ही नही पूरी दुनिया में पत्रकारिता जगत को विश्वास की दृष्टि से देखा जाता है और मीडिया को समाज का दर्पण व दीपक माना जाता है।

Related posts

कोर्ट के आदेश का हो पालन, उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम गठित होने तक प्रीपेड मीटर लगाना बंद करे विभाग

ETV News 24

समस्तीपुर पुलिस की मोबाईल रिकवरी टीम द्वारा 8वी बार बड़ी रिकवरी, मोबाईल स्वामियों को लौटाये मोबाईल

ETV News 24

कबीर जी सच्चे अर्थो में महान संत कवि थे – किरण देव यादव

ETV News 24

Leave a Comment