ETV News 24
खगड़ियाबिहार

कबीर जी सच्चे अर्थो में महान संत कवि थे – किरण देव यादव

खगडिया

संत कबीर के जयंती मना किया विचार गोष्ठी का आयोजन
देश बचाओ अभियान के बैनर तले महान संत कवि कबीर का जयंती बाला जी सभागार कुतुबपुर में मनाया गया!
इस अवसर पर कबीर के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि समर्पित कर याद किया गया!
कार्यक्रम का अध्यक्षता फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के संस्थापक किरण देव यादव ने किया!
उन्होने कहा कि कबीर सच्चे अर्थो में महान संत कबीर थे, जिन्होंने सामाजिक समरसता, आपसी प्रेम, भाईचारा, शांति, सद्भाव, साम्प्रदायिक सौहार्द, एकता, अखंडता, सम्प्रभूता, धर्मनिरपेक्षता का संदेश दिये तथा रूढीवाद, बाह्य आडंबर, जातिवाद, पाखंडवाद, अंधविश्वास के खिलाफ स्वरचित दोहा के माध्यम से आमजन को जागरूक किये!
कार्यक्रम को किसान नेता धर्मेंद्र कुमार, छात्र नेता आनंद राज, मजदूर नेता सुनील कुमार, आजपा के अध्यक्ष उमेश ठाकुर , मानवाधिकार नेता संजय सिंह, मधुबाला, डॉली, कमलेश ठाकुर , डॉ, अभय, डॉ भुवन, अमरजीत, गुड्डू ठाकुर, आदि ने संत कबीर के जीवनी व्यक्तित्व कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उनके संदेश को आत्मसात कर जमजम तक पहुंचाने का संकल्प दुहराये!

Related posts

डी एम के अध्यक्षता में सांख्यिकी, निबंधन, श्रम संसाधन,नियोजन, एन आई सी, निर्वाचन, कोषागार, नगर निगम विभाग की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

ETV News 24

नरहट ग्राम में दो सौ लोगों ने कराया कोविड से बचाव हेतु वैक्सीनेशन

ETV News 24

सासाराम निजी नर्सिंग होम में लगी भीषण आग

ETV News 24

Leave a Comment