ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर पुलिस की मोबाईल रिकवरी टीम द्वारा 8वी बार बड़ी रिकवरी, मोबाईल स्वामियों को लौटाये मोबाईल

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर पुलिस की लगातार मोबाईल और बाइक रिकवरी टीम के द्वारा चोरी हुए छीने हुए गृहभेदन मे लुटे गए मोबाईल और बाइक रिकवरी करके जिले के लोगो मे बहुत अच्छा सन्देश दिया गया है समस्तीपुर पुलिस के द्वारा सबसे बड़ी सफलता का राज तो ये है की जबसे जिले मे नये Sp के रूप मे विनय तिवारी अपने कार्य भर संभाला है तब से जिले मे अपराध हत्या लूट अवैध धंधा सबपे नियंत्रण काफ़ी हद तक हो गया है!जिले वाशियो का मानना है अगर जिले मे लगातार Sp विनय तिवारी 3 साल रह गए तो जिला सुधार जायेगा इतना ज्यादा जिले वाशियो मे पुलिस पर भरोसा हुआ है!भारी मात्रा में नागरिकों के चोरी, गृहभेदन, झपट्टा एवं गुम हो गये करीब 36 लाख मूल्य की कुल 151 मोबाईल बरामद कर उनके स्वामियों को सुपूर्द कर लोगो के चेहरे पर एक बार फिर लौटाया गया मुस्कान।

वर्ष 2023 में माह जनवरी से अब तक नागरिकों के चोरी, गृहभेदन, झपट्टा एवं गुम हो गये करीब 01 करोड़ 66 लाख मूल्य की कुल 620 मोबाईल बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार समस्तीपुर जिलामांत आम नागरिकों के चोरी, गृहभेदन, झपट्टा एवं गुम हो गये मोबाईल को सर्विलांस सेल / आसूचना संकलन के आधार पर बरामदगी हेतु युवा एवं कुशल पुलिस पदाधिकारी / कर्मीयों का 05 विशेष टीम (मोबाईल रिकवरी टीम) का गठन किया गया है। विशेष टीम (मोबाईल रिकवरी टीम) के द्वारा सर्विलांस सेल के माध्यम से वर्ष 2023 के अन्दर आज 8वी बार बड़ी मात्रा में करीब 36 लाख मूल्य की कुल 151 मोबाईल को बरामद कर उनके स्वामियों को सूपूर्द किया गया।

Related posts

पूर्व सांसद पप्पू यादव, का बीरपुर जेल में बिगड़ी तबियत,इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

ETV News 24

बिहार के समस्तीपुर शहर में तुरहा समाज के अपने सामाजिक कार्यो की कार्य भार के लिए स्वेक्षा से चुना मांजन

ETV News 24

समस्तीपुर मुफस्सिल पुलिस ने शराब कारोबारी सन्नी कुमार को किया गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment