ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

किरण ज्वेलर्स दुकान में जेवरात लूट मामले का एसपी ने किया उद्भेदन

प्रियांशु के साथ अशोक कुमार की रिपोर्ट

*लूटे गए जेवरातों में से पौने 2 किलो चांदी, 8 ग्राम सोना, बाइक,दो मोबाइल के साथ दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार!*

*गठित टीम द्वारा मैनुवली एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद घटना का हुआ उद्भेदन*

*फोटो 1. विभूतिपुर थाना परिसर में प्रेस वार्ता में जानकारी देते एसपी हृदय मौजूद डीएसपी शिवम कुमार, थानाध्यक्ष व अन्य ।*

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर
थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर वार्ड 5 स्थित किरण ज्वेलर्स दुकान में 3 नवंबर संध्या करीब 5:00 चार अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा अपनी पहचान छुपाते हुए हथियार के बल पर जेवरात लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । घटना को लेकर दुकानदार बैजनाथ कुमार ने एक आवेदन देकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी ।जिसमें 15 किलो चांदी एवं 300 ग्राम सोना लूट लिए जाने का बात बताया गया था । इस घटना को लेकर 4 नवंबर को एसपी ह्रदय कांत ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए दुकान मालिक बैजनाथ कुमार से सहित अन्य से जानकारी ली थी । उसके बाद मामला को गंभीरता से लेते हुए इस घटना के उद्भेदन एवं गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया । एसआईटी में डीएसपी शिवम कुमार, थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल, सअनि दिनेश कुमार, राजेश कुमार सिंह और मनोज कुमार शामिल थे । टीम के सदस्यों के द्वारा मेनुवली एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए मामले का उद्भेदन किया गया । जिसमें मंगलवार को स्थानीय थाना परिसर में प्रेसवार्ता आयोजित की गई । प्रेस वार्ता में एसपी हृदय कांत ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 8 लोगों के द्वारा घटना का अंजाम दिया गया था । जिसमें घटना का निरीक्षण के दौरान घटित घटना से स्पष्ट होता था कि जाने-माने लोग ही घटना को अंजाम दिया है । चुकी सिर्फ जिस जिस जगह गहने रखे थे उसी जगह से ही गाना उठाया गया था । बाकी खाली या सुरक्षित जगह को खोला भी नहीं गया था । जिस पर गठित टीम द्वारा मैनुवली एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए भरपुरा पटपारा निवासी राज कुमार साह के पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ प्रिंस राणा एवं रंजीत साह के पुत्र अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है । घटना के के कारित यही दोनों लोग थे । दुकान पर इन दोनों को बराबर आना जाना लगा रहता था । घटना के समय दुकान के कुछ दूरी पर ये दोनों खड़े थे । और 6 साथियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था । जिसको दोनों ने स्वीकार किया है ।पुलिस दोनों गिरफ्तार अपराधी के पास से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल,दो मोबाइल, 570 ग्राम गला हुआ चांदी,23 जोड़ा चांदी का बिछिया,10 जोड़ा चांदी का पायल,दो पीस चांदी का सिंदूर किया,27 पीस चांदी का हनुमानी लॉकेट,एक पीस चांदी का ब्रेसलेट,37 चांदी का अंगूठी,2 पीस चांदी का मछली,7 जोड़ा चांदी का बलिया,2 पीस चांदी का बाजू,एक पीस चांदी का डरकस,5 पीस चांदी का छोटा सिक्का,35 पीस चांदी का झुनकी,एक पीस सोना का नाक का कील ,दो पीस नथिया बरामद किया है। एसपी ने बताया कि अन्य फरार अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Related posts

होमियोपैथिक के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ निहारिका चौबे का कहना है कि सरकारी और निजी डॉक्टर एक साथ मिलकर काम करेंगे तो रोगियों को अतिशिघ्र लाभ मिलेगा

ETV News 24

पंचायत सरकार भवन को ले हल्का कर्मचारी की बैठक

ETV News 24

सेड के अभाव में तिलौथू के मुख्य पथ पर आए दिन घंटो जाम रहता है

ETV News 24

Leave a Comment