ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सीएम विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

प्रियांशु के साथ रत्न शंकर भारद्वाज की रिपोर्ट

खबर समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर आ रही हैं जहां मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से आदर्श मध्य विद्यालय मऊ बाजिदपुर में शुरू हो गया है। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षक बने शिक्षकों ने उदघाटन किया। आपदा से बचाव के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रखंड के प्रारंभिक से लेकर क्लास इंटर स्कूलों तक के सभी शिक्षकों को यह प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षक हर्ष कुमार झा, अनुपम कुमारी, रामबाबू राय एवं शारदा कुमारी ने बताया कि कुल 100 शिक्षकों को प्रत्येक दिन प्रशिक्षण में भाग लेना है। प्रशिक्षण दो ग्रुपों में दिया जा रहा है। प्रत्येक ग्रुप में प्रशिक्षक के रूप में 2 शिक्षक भाग ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण 19 नवम्बर तक जारी रहेगा। यह प्रशिक्षण एकदिवसीय एवं गैर आवासीय संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षकों ने बताया कि आपदा से संबंधित घटनाओं बाढ़ भूकंप सु खाड़ महामारी हैजा कॉलेरा आदि आपदाओं से बचने के लिए बच्चों को प्रशिक्षित किया जाए। इसी के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बच्चे अपने अभिभावकों को प्रशिक्षित करेंगे और इस प्रकार से यह कड़ी समाज एवं राज्य के लोग आपदा से बचाव को लेकर प्रशिक्षित हो जाएंगे। बिहार सरकार ने इसके लिए वर्ष 2015 से 2030 तक के लिए एक रोडमैप तैयार किया है ताकि हमारे राज्य के सभी नागरिक शिक्षकों के माध्यम से बच्चे तथा बच्चों के माध्यम से अभिभावक एवं 11 नागरिक आपदा से बचाव को लेकर प्रशिक्षित हो जाएं। सरकारी एवं निजी दोनों विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं को भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर रोड मैप के तहत प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षकों ने बताया कि वर्तमान में केवल सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों का अभी प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ है। सरकार की ओर से योजना है कि निजी विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाए। विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को इससे संबंधित कार्यक्रम पूर्व से ही संचालित होता आ रहा है। इसी में सुधार के लिए सुधारात्मक कार्यक्रम के तहत या प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

Related posts

SP, मनोज कुमार,के नेतृत्व में SDPO, गणपति ठाकुर,ने चलाया सीज अभियान

ETV News 24

कॉरपोरेट घराने के शह पर किसानों को जमीनदोंज करना चाहती है केंद्र सरकार- सपा

ETV News 24

लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सभी लोगो का मतदान आवश्यक — डी सी एल आर

ETV News 24

Leave a Comment