ETV News 24
देशबिहारमुंगेर

कॉरपोरेट घराने के शह पर किसानों को जमीनदोंज करना चाहती है केंद्र सरकार- सपा

जिले की धरती पर सपाइयों का आंदोलन थमेगा नहीं – पप्पू

देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन जिले में व्याप्त अराजकता पुलिसिया जुल्म सहित विभिन्न सवालों को लेकर राष्ट्रीय व प्रदेश नेताओं के निर्देश पर एक बार फिर आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने को तैयार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के अध्यक्षता में जिला मुख्यालय के नगर भवन के नजदीक अस्थाई पार्टी कार्यालय में बैठक कर जिले के सवालों पर आंदोलन की रणनीति के साथ दिनांक 14 दिसंबर को सपाई द्वारा देश में आयोजित धरना प्रदर्शन में जिले में सीपीआई के साथ आंदोलन में सड़क पर उतरने का निर्णय लिया

मौके पर सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि कॉरपोरेट घराने के साथ किसानों को जमीनदोंज करने वाली केंद्र सरकार के कुकृत्य के विरुद्ध देश में चल रहे किसान आंदोलन को सड़क पर मजबूत करना हमारी जिम्मेदारी और हम सफाई इसे कतई पीछे नहीं हटेंगे वहीं उन्होंने कहा कि फिलवक्त हम सफाई हर भेदभाव भुला जिले की धरती को आंदोलन से पाट देंगे अभी समय की यही मांग है।

वही उपाध्यक्ष रामनाथ राय प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर महासचिव मिथिलेश यादव सहित अन्य नेताओं ने भी सड़क पर उतरने के बात दोहराते हुए कहा कि राष्ट्र राज्य और समाज हित में किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हम सफाई इस मुद्दे पर किसी भी कीमत पर खामोश नहीं बैठेंगे
बैठक में महासचिव अशोक भारत प्रवक्ता गणेश पोद्दार सचिव नकुल यादव मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति मुंगेर नगर अध्यक्ष मोहम्मद आजम सदर प्रखंड अध्यक्ष व मंडल जमालपुर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव संजय यादव कुमार प्रभाकर डॉक्टर सुधीर गुप्ता सुरेश यादव सुनील साहू रूपेश कुमार छोटू मथुरी यादव,छड्डपन मंडल सुमित कुमार कृष्ण आजाद सहित अन्य लोग शामिल हुए

Related posts

बिहार में आज दलितों के बाद सबसे खराब हाल मुस्लिमों का, नीतीश और तेजस्वी यादव करते हैं जाति की राजनीति, पर जनता को आपस में उलझाए रखने के लिए नहीं उठाते ठोस सुधारवादी कदम: प्रशांत

ETV News 24

पावरग्रिड कर्मी की हत्या मामले में पुलिस का खुलासा, मृतक की पत्नी ने ही करवाई पति की हत्या

ETV News 24

जिला पुलिस की सफलता घर में हुयी चोरी की घटना का 72 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन

ETV News 24

Leave a Comment