ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर रविवार को बंद रहेगा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर स स उत्तर बिहार का सबसे बड़ा बोड़ा उद्योग का कारखाना रविवार को पावर हाउस के मेंटेनेंस वर्क को लेकर बंद रहने की सूचना पट पर निदेशक पीके पांडे द्वारा शनिवार की शाम में चिपका दी गई है। इसको लेकर मिल के अंदर बाहर गेट नंबर 3 कार्यरत मजदूरों में तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म है। वहीं दूसरी ओर मिल्स मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नौशाद आलम ने श्रम अधीक्षक सहित उप श्रम आयुक्त दरभंगा प्रमंडल सहित जिला अधिकारी समस्तीपुर लिखित आवेदन देते हुए के माध्यम से पत्र के माध्यम से सूचना दी है कि प्रबंधन द्वारा मील बंद करने के संबंध में मौजूदा परिस्थिति में विगत 4 नवंबर 2022 को प्रबंधन के मांग पत्र से सूचित किया था कि मिल के भीतर कच्चे माल की कमी, मशीन मेंटेनेंस में काफी कमी , इसको लेकर 10 नवंबर को श्रमिकों द्वारा घेराव करते हुए अपनी प्रमुख 3 सूत्री मांग को रखा गया। प्रबंधन द्वारा गो स्लो का गलत आरोप लगाया जाता है अफवाह फैलाया जा रहा है ताकि मील एन केन प्रकारेण बंद कर प्रबंधन का पलायन हो सके। मिल्स मजदूर यूनियन शनिवार को मजदूरों के साथ बैठक मजदूरों की तीन प्रमुख मांगों को लेकर श्रम अधीक्षक कार्यालय शांति वार्ता करावे , ताकि प्रबंधन मिल को बंद कर भागने में सफल नहीं हो। वहीं दूसरी ओर मिल के मजदूरों सुशील सिन्हा मनीष कुमार मोहम्मद शमशेर आलम सहित दर्जनों ने बताया कि गो स्लो वर्क के तहत शनिवार को 10 से 12 का उत्पादन किया गया है 378 मजदूरों का इंश्योरेंस लागू की जाए, वंचित मजदूरों का डीए पी एफ, ई एस आई की सुदृढ़ व्यवस्था की जाए। मिल के निदेशक पीके पांडे को कोलकाता हेड क्वार्टर से बुलावा आ जाने के कारण वे चले गए हैं। बार-बार प्रयास के बावजूद भी उनका पक्ष नहीं जाना जा सका है।

Related posts

जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार जी बड़की अकोढ़ी पहुंचे

ETV News 24

जयनगर के डीबी काँलेज बना साप बिछुओ का बसेरा।बिहार सरकार की सारे दावे हुआ फेल

ETV News 24

पियक्कड़ को जेल

ETV News 24

Leave a Comment