ETV News 24
देशबिहाररोहतास

जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार जी बड़की अकोढ़ी पहुंचे

करहगर/सासाराम

बीते दिनों रोहतास जिले के करगहर प्रखंड अंतर्गत अकोढ़ी गांव में बरसात की वजह से लालजी राम जी का दोमंजिला मकान ढह गया. मकान ढहने से 4 वर्षीय बच्ची नैना, 30 वर्षीय चानी देवी एवं 5 वर्षीय संतु कुमार की मृत्यु हो गई तथा दबने से 7 लोग घायल हो गए. आज हमने अकोढ़ी गांव जाकर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की. इस अत्यंत दुख की घड़ी में हमारी पूरी संवेदना लालजी राम जी के परिवार के साथ है.

इस बाबत हमने स्थानीय उच्च अधिकारियों से बात की है. हमने भरोषा दिलाया कि सभी घायलों का उचित इलाज पटना में करवाया जाएगा. हमने अपने तरफ से भी सहायता राशी पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराया. साथ ही अत्यंत शीघ्र सबों को आपदा राहत राशि प्रदान किया जाएगा.

Related posts

रजिस्ट्री शटल बस दूसरे ही दिन फेल, बनी ठेलागाड़ी सोमवार को ही जिला मुख्यालय से की गई थी शुरू

ETV News 24

दावत ए इफ्तार का आयोजन

ETV News 24

रोहतास में पुलिस अधिकारी और जवान ने ली शपथ आजीवन ना करेंगे शराब का सेवन , ना ही किसी को करने देंगे

ETV News 24

Leave a Comment