ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विश्व विज्ञान दिवस के अवसर पर सत्येंद्र पाठक शिक्षक ने अपने स्कूल मे धूमधाम से विज्ञानं दिवस मनाया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

पन्ना पवई:-आज पूरी दुनिया विज्ञानं पर टिका हैँ और हमें भी अपने देश मे विज्ञानं पर पूर्ण जोड़ देने की जरुरत हैँ ताकि आने वाले नस्ल भी आधुनिक शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ सके ताकि हमारा देश भी देश दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके और आज के देत मे हमरा देश पूरी दुनिया का नेतृत्व कार रहा हैँ लेकिन विज्ञानं मे भी हमें अभी bahut कुछ सिखने की जरूरत हैँ!

टैगोर पुस्तकालय पवई में विश्व विज्ञान दिवस के अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक ने प्रकाश डालते हुए बताया कि
शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस एक अंतरराष्ट्रीय दिवस है जो समाज में विज्ञान के महत्व को पहचानता है और प्रत्येक वर्ष 10 नवंबर को मनाया जाता है। यह उभरते वैज्ञानिक मुद्दों के बारे में चर्चा में आम जनता को शामिल करने के महत्व पर भी जोर देता है।

Related posts

पंचायतों में राशन कार्ड वितरण का कार्य शुरू

ETV News 24

कोरोना से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत

ETV News 24

दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या कर शव को नदी में फेंका

ETV News 24

Leave a Comment