ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर : हसनपुर की सुरभि ने प्रथम प्रयास में ही नेट में सफलता करते हुए बनी प्रोफेसर

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के बाजार निवासी गृहिणी रिंकू देवी एवं सुशील ड्रोलिया की पुत्री सुरभि कुमारी ने अपने लगन व मेहनत की बदोलत नेट की परीक्षा में सुरभि ने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की । बताते चलें कि सुरभि के पिताजी की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है । सुरभि अपने घर परिवार की स्थिति को देखते हुए हसनपुर बाजार क्षेत्र में बच्चों को होम ट्यूशन पढ़ाते हुए अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखें रही । सुरभि हसनपुर कॉलेज हसनपुर रोड से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें 73 प्रतिशत अंक हासिल की थी । उसके बाद स्नातक शशी कृष्णा महाविद्यालय थतिया रोसड़ा से 70 प्रतिशत अंक लाकर उतीर्ण की । उसके बाद मिथिला विश्वविद्यालय से सुरभि ने भूगोल से एम० ए० किया , जिसमें 70 प्रतिशत अंक हासिल की थी । सुरभि कुमारी ने एनटीए द्वारा आयोजित यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए । सहायक प्रोफेसर के पद पर चयनित हुई है । सुरभि अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरूजनों को दिया है । सुरभि के इस सफलता पर मिथिला विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अनुरंजन झा , डॉ. संतोष कुमार एवं हसनपुर बाजार के व्यवसायी दीपचंद बड़बड़िया , अनिल कुमार ड्रोलिया , राजीव कुमार ड्रोलिया , गोविंद प्रसाद , प्रदीप कुमार बड़बड़िया , कपीस बड़बड़िया , निशान्त कुमार अग्रवाल , नीरज बड़बड़िया आदि ने सुरभि को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Related posts

भारत के आत्मा है अन्नदाता किसान-त्रिपुरारी झा

ETV News 24

दो पियक्कड़ को न्यायिक हिरासत में

ETV News 24

जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, लोगों की समस्याओं के निष्पादन के लिए अधिकारियों को दिये निर्देश

ETV News 24

Leave a Comment