सहरसा :- जिले में युवक पर लगा शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है आपको बता दें कि चाँदनी कुमारी ने सदर थाना ,पुलिस उपाधीक्षक सदर,पुलिस अधीक्षक सहरसा, महिला थानाध्यक्ष सहरसा सहित पुलिस महानिरीक्षक को आवेदन देकर बताया कि समस्तीपुर जिला के हरलाल थाना क्षेत्र की बंबइया गांव की रहने वाली हूं वही हमारी मुलाकात मोहम्मद आफताब आलम से हुई वही आफताब आलम ने पहले दोस्ती की और कुछ दिन बाद प्यार में बदल दिया प्यार में बदलने के बाद कई बार मेरे साथ योन संबंध बनाने लगे जब मैंने शादी करने के लिए अपनी जिद पर अड़ा उन्होंने हिंदू रीति रिवाज के साथ मंदिर में जाकर हमसे शादी किया। शादी करने के बाद कुछ दिनों तक मेरे साथ ठीक-ठाक चेहरा रहा था जब मुझे 2 महीने का गर्भ ठहरा तो अफताब आलम ने मुझे अकेले छोड़कर फरार हो गया मैं कई दिनों तक आशा देखती रही आशा देखते देखते नहीं आया तो मैंने सहरसा जिला के बिहरा थाना क्षेत्र के पंचगछिया गाँव वार्ड नम्बर-08 पहुँचे, जहां पहले से मौजूद मोo आफताब आलम के पिता मोo अब्दुल मजीद,लड़का के जीजा महिउल्लाह ओर भाई मोo खुर्शीद को सारी बातों की जानकारी देने के बाद सभी ने मुझे गन्दी-गन्दी गाली गलौज करते हुए हिन्दू शब्द का इस्तेमाल करके धक्का मारकर भगा दिया।जिससे कि मैं जमीन पर गिर गई,वही आसपास के लोगो ने बताया कि इनलोगो का शुरू से यही गन्दी हरकतें आता रहा है,आप थाना जाओ।उसके बाद मैंने थाना आकर सभी जानकारी को साझा थानाध्यक्ष के सामने किया।वही मैने अपना सारा शादी की सबूत विडियो ग्रापी सहित शादी की फ़ोटो को भी आवेदन के साथ लगाकर हमे इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर कार्यवाही करने हेतु धोखाधड़ी मामले में सभी नामजद व्यक्ति के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही करने के लिए आवेदन दिया ।