ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

स्वयं सहायता समूह के ग्रुप लीडरों एवं सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समपन्न

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर। शहर के होटल राज श्री में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के तत्वावधान में स्वयं सहायता समूह के ग्रुप लीडरों एवं सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन एलडीएम पीके सिंह ने किया। इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने जिले में चयनित स्वयं सहायता समूह के ग्रुप लीडर्स को नाबार्ड की योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नाबार्ड जिले में 150 जीविका एसएचजी की दीदियों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण देने जा रही है। प्रशिक्षण एलईडी बल्ब निर्माण, अगरबत्ती, मशरूम, जूट बैग तथा मच्छरदानी एवं पर्दा सिलाई जैसी जीविकोपार्जन गतिविधियों पर दिया जाएगा। एलडीएम श्री सिंह ने सदस्यों को प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना, मुद्रा योजना तथा स्टैंड अप इंडिया स्कीम के बारे में जानकारी दिया। साथ ही जीविका दीदियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि प्रशिक्षण को पूरे लगन के साथ करें जिससे आपका उद्यम सुचारू रूप से चले एवं आपके आय में बढ़ोतरी हो सकें। जिससे आपके प्रगति के साथ जिले का भी प्रगति होगा। उन्होंने “जननी है जनदायक है तू” श्लोक साथ अपनी वक्तव्य को समाप्त किया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के वरीय प्रबंधक मितेश कुमार झा ने एसएचजी हेतु उपलब्ध ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। बैंक तथा जीविका के अधिकारियों ने प्रशिक्षण उपरांत पूर्ण सहयोग देने हेतु आश्वासन दिया। कार्यशाला में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत का सभी ने शपथ लिया। इस कार्यशाला में छः गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहें। मौके पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक क्रेडिट सौरभ सुमन, औसेफा के निदेशक देव कुमार, कोर्डिनेटर मनोज कुमार, विवेक कुमार, सुनिल कुमार सिन्हा, मो. हारून, अजय कुमार, ब्यूटी कुमारी, नीलम देवी, कुसुमकला देवी आदि मौजूद थे।

Related posts

सोलह लीटर देशी शराब बरामद

ETV News 24

पैक्स अध्यक्ष व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से की समीक्षात्मक बैठक

ETV News 24

राजयोग करता है सभी प्रकार के शारीरिक व मानसिक रोगों का जड़ से उन्मूलन: सोनिका बहन

ETV News 24

Leave a Comment