ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

एसएफआई ने डीबीकेएन में किया वीसी का पुतला दहन

*बीएड व स्नातक स्पॉट नामांकन धांधली में दोषी अधिकारी अविलंब बर्खास्त हो:अवनीश कुमार।*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

छात्रों को निःशुल्क बोनाफाईड प्रमाणपत्र एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था जगह जगह हो

भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई के छात्रों द्वारा शहीद देवेंद्र स्मृति क्लब नरहन से छात्र-छात्राओं का एक जुलूस इंकलाब जिंदाबाद,छात्र एकता जिंदाबाद,स्वाधीनता जनवाद समाजवाद जिंदाबाद,हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है आदि गगनभेदी नारें लगाते हुए डीबीकेएन कॉलेज नरहन पहुंची।
जहां उपस्थित प्रभारी प्राचार्य शशि शेखर द्विवेदी को 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।जिस प्रमुख मांगों में बीएड व स्नातक स्पॉट नामांकन धांधली में दिनेश कुमार राम सहित दोषियों पर विभागीय कार्रवाई करने,बोनाफाईट प्रमाणपत्र पिछले साल की तरह निःशुल्क करने,खेल मैदान का सौंदर्यीकरण करने,एनसीसी की स्थापना करने,नैक मूल्यांकन कराने,सेवानिवृत्त पीटीआई रंजीत कुमार झा पर राशि गबन का मुकदमा दर्ज करने,कॉलेज पेमेंट बारकोड से लेने,वेबसाइट पर नामांकन रिप्रिंट का विकल्प देने,बीएड सत्र 2018-20 आया व्यय का लेखा जोखा करने एवं 2020-22 के छात्रों से अवैध राशि उगाही करने वालों पर कार्यवाही करने,कॉलेज का अधिकांश कार्य बाहर के बजाए कॉलेज परिसर में करने सहित अन्य छात्र हित मांगे शामिल थी।
इससे पूर्व एक संक्षिप्त सभा हुई।जिसे संबोधित करते हुए एसएफआई जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि पिछले दिनों इस कॉलेज कैंपस में बीएड एवं स्नातक स्पॉट राउंड नामांकन में व्यापक रूप से धांधली हुई है।कॉलेज परिसर व चारदीवारी के बाहरी भाग को लोग अतिक्रमण करके कब्जा जमाए हुए हैं।परिसर में छात्रों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं है।कॉलेज परिसर में बिचौलिया लोगों का जमावड़ा बना रहता है।जिससे छात्रों का अत्यधिक आर्थिक शोषण होता है।जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।यदि हमारी मांगों को समय रहते प्राचार्य या विश्वविद्यालय स्तर से पूरा नहीं किया जाता है तो आने वाले दिनों में एसएफआई के बैनर तले चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में पूर्व छात्र संघ महासचिव कंचन कुमारी,श्वेता कुमारी,नीतीश कुमार,मोहम्मद सुलेमान,पिंटू कुमार व अवनीश कुमार शामिल थे।
इस मौके पर रौशन कुमार,कारी कुमार,बैजनाथ कुमार,गुलशन कुमार,गगन कुमार,रविकांत,रागिनी कुमारी,संध्या कुमारी,मनीषा साह,मनीषा कुमारी,नेहा कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे!

Related posts

रोसड़ा: मृत सफाईकर्मी रामसेवक राम को मिले न्याय, दोषी को मिले सजा

ETV News 24

समस्तीपुर पुलिस ने 8 अपराधियो को भारी मात्रा में हथियार के साथ दबोचा, बड़ी लूट की घटना को किया विफल

ETV News 24

टमाटर का फसल ठंड के कारण हो रहा बर्बाद

ETV News 24

Leave a Comment