ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

रोसड़ा: मृत सफाईकर्मी रामसेवक राम को मिले न्याय, दोषी को मिले सजा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में पुलिस कस्टडी में सफाई कर्मी की मौत के जिम्मेदार पुलिस व पदाधिकारीयों पर हो हत्या का मुकदमा।
मृत सफाईकर्मी को न्याय दिलाने के लिए पीड़ित परिवार से मिले एम्प्लॉय फेडरेशन पटना के प्रतिनिधि मंडल ।
पत्रकार समेत निर्दोष व्यक्तियों को प्रशासन करे मुकदमा से मुक्त नहीं छठ पर्व बाद शहर में चक्का जाम आंदोलन।

रोसड़ा के सफाई कर्मी मृतक राम सेवक राम के पीड़ित परिवार से बिहार प्रदेश लोकल बॉडीज ईम्प्लाइज फेडरेशन पटना के 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सफाई कर्मी स्वर्गीय राम सेवक राम, के पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया ।एवं फेडरेशन के अध्यक्ष शिव बचन शर्मा ने रोसड़ा प्रशासन के काले करतूत की तीव्र निंदा करते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को ₹30लाख मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग किया |फेडरेशन के सचिव ने निर्दोष पत्रकारों एवं आम लोगों को फर्जी मुकदमा से मुक्त करने एवं इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी पर हत्या का मामला दर्ज करने की भी मांग की है ।अगर जल्द सरकार इसपर ध्यान नहीं देती है तो यूनियन के 50हजार मजदूर पूरे राज्य स्तर पर विरोध प्रदर्शन एवं काम ठप को बाध्य होंगें। वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सुरेंद्र सिंह मुन्ना ने पीड़ित को उचित न्याय नहीं मिलने पर छठ पर्व के बाद सड़क जाम आंदोलन की चेतावनी दी है |मौके पर अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो, रुमल यादव, गौरव कुमार, रामचंद्र यादव, रामचंद्र यादव, मोहम्मद एखलाक, साहेब शर्मा, लक्ष्मण पासवान ,रामबाबू यादव, सुधीर मिश्र, पिंटू शर्मा, धर्मेंद्र कुमार महतो, सहदेव महतो,लालबाबू दास ,छात्र नेता गौरव शर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Related posts

समस्तीपुर में खाने के लिए ईख नहीं देने पर युवक ने निकल दी पिस्टल

ETV News 24

राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह जयंती समारोह सह मानस भवन पर बने प्रतीक चिन्ह के रूप में दो शेर के प्रतिमा का किया गया अनावरण

ETV News 24

45 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव सहुरी में मिला, पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम में भेजा

ETV News 24

Leave a Comment