ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पुलिस ने लुटेरा को किया गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

एन. एच०-322 स्थित प्रज्जा चौक के पास ग्लैमर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति जितेन्द्र कुमार पिता उनके साथी को घेरकर धक्का देते हुए गिरा दिये दिनांक 17.102022 को करीब 19.30 बजे सध्या में सरायरंजन थाना क्षेत्र मोटर साईकिल पर सवार अज्ञात तीन अपराधकर्मियों द्वारा शंकर ठाकुर करनेल थाना – ताजपुर एवं एवं पिस्तौल का साइकिल एवं रेडमी ग्राम बाजितपुर भय दिखाकर मोटर कम्पनी का मोबाईल लूट कर भागवतपुर चौक के तरफ भाग गये । जिस संबंध में सरायरंजन थाना काढ संख्या- 292/2022 दिनांक 17.10.2022 पारा -392 मा ० द ० वि ० दर्ज हुआ । पुलिस अधीक्षक महोदय समस्तीपुर के निर्देशन एवं मो ० सेहबान हबीब फखरी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर समस्तीपुर के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया । SIT टीम द्वारा घटना के बाद मानवीय / तकनिकी आसूचना एवं अनुसंधान के आधार पर काण्ड के उदभेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों का पता कर दिनांक 31.10.2022 को काण्ड में लूटे गये मोबाईल के साथ अप्रा 0 अभि ० सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया । SIT टीम के सदस्यों द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त सोनू कुमार से पुछताछ करने पर अपनी सलिप्तता की बात स्वीकार करते हुए अपने साधी राहुल कुमार , निरज कुमार , शम्स तबरेज उर्फ अरमान की संलिप्तता की बात बतायी । SIT टीम के सदस्यों द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए राहुल कुमार , निरज कुमार , शम्स तबरेज उर्फ अरमान को विभूतिपुर थाना से लूटी के दरवाजा पर से काण्ड में लूटा गया मोटर साईकिल तथा 20 ग्लैमर मोटर साईकिल एवं शम्स तबरेज उर्फ अरमान के घर से मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत लूटी गयी एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा भी घटना में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है । गिरफ्तार किया एवं निरज गिरफ्तार अपराधकर्मियों से पुछताछ करने पर बैनी ओ ० पी ० / मुफ्फसिल / उजियारपुर / विभूतिपुर थाना क्षेत्र में घटित लूट की घटना में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है । गिरफतार 1 2 3 गिरफ्तार अपराधकर्मियों का अपराधिक पृष्टभूमि रहा है एवं इनका अपराधिक इतिहास भी है । अपराधकर्मियों का नाम एवं पता कुमार पिता – उपेन्द्र राय साकिन बत्तदिया वार्ड नम्बर -6 थाना दलसिंहसराय । निरज कुमार पिता – लखेन्द्र राय साकिन बसडिया वार्ड नम्बर -6 थाना- दलसिंहसराय राहूल कुमार पिता शत्रुघ्न दास साकिन चोंदचौर रामनगर वार्ड नम्बर -10 थाना – उजियारपुर शन्स तबरेज उर्फ अरमान पिता मो ० प्रवेज साकिन – चाँदचीर रहिमटोल थाना – उजियारपुर अपराधकर्मियों के निशानदेही से लूटे गये 1 5 6 सामानों की बरामदगी मोबाईल मोटर साईकिल 03 ( तीन ) दो लूट का मोबाईल 02 ( दो ) दोनो लूट का अन्य दस्तावेज एवं सामान जो विभिन्न काण्डों में लूटा गया था । गिरफ्तार अपराधकर्मी निम्नांकित काण्डों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है । 1- ताजपुर ( बनी ओ ० पी ० ) थाना कांड संख्या 60 / 2022 दिनांक -13022022 धारा -392 मा ० व ० वि ० । 2- ताजपुर ( बनी ओ ० पी ० ) थाना कांड संख्या -144 / 2022 दिनांक 28.03.2022 धारा -392 मा ०० वि ० 3- विभूतिपुर थाना कांड संख्या 394 / 2022 दिनांक 12.10.2022 धारा -392 मा ० व ० वि 4 – मुफ्फसिल थाना कांड संख्या – 387 / 2022 दिनांक 02.09.2022 धारा -392 मा ० व ० वि ० 5- उजियारपुर थाना कांड संख्या -268 / 2022 दिनांक 05.08.2022 धारा -392 मा ० द ० वि ० SIT टीम में शामिल पदाधिकारी / कर्मी : 01. मो ० सेहबान हबीब फखरी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर समस्तीपुर 02. पु ० नि ० सुनिल कुमार पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दलसिंहसराय । 03. पु ० अ ० नि ० रामचन्द्र चौपाल , थानाध्यक्ष सरायरंजन 04. पु ० अ ० नि ० अनिल कुमार , थानाध्यक्ष – उजियारपुर । 05. परि ० पु ० अ ० नि ० सागीर अहमद , सरायरंजन थाना 06. स ० अ ० नि ० कृष्णदेव राय , सरायरंजन थाना । 07 सिपाही / अखिलेश कुमार , डी ० आई ० यू ० समस्तीपुर । 08. सिपाही / अरविन्द कुमार , डी ० आई ० यू ० समस्तीपुर । एवं अन्य सशस्त्र बल के पुलिस कर्मी।

Related posts

समस्तीपुर शहर के खरीदाबाद (मगरदही) मे राजद के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष व पूर्व मुखिया अमर शहीद अखिलेश राय तथा पूर्व मुखिया रामउदेश राय की “पुण्य-तिथि ” पर “श्रद्धांजलि सह पुष्पांजलि” आयोजित की गयी

ETV News 24

समुदायिक किचेन से भोजन के लिए जारी किया गया नंबर

ETV News 24

मसौढी में पार्षदों ने मुख्य पार्षद को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

ETV News 24

Leave a Comment