ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

आयरन लेडी व देश के प्रथम प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का मनाया गया पुण्यतिथि, सरदार वल्लभ भाई पटेल का मनाया गया जयंती

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर : सोमवार को समस्तीपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और आयरन लेडी से मशहूर स्व0 श्रीमती इंदिरा गाँधी की 38 वीं पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में तथा भारत के पूर्व गृहमंत्री लौह पुरुष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल कि 148 वीं जयंती एकता दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर दोनों नेताओं के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर एक सभा का किया गया। सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो0 अबू तमीम ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण मे श्री तमीम ने देश को मजबूत सुदृढ़ बनाने मे दोनों नेताओं के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा उनके मार्ग पर चलने का आम कार्यकर्ताओं का आवाहन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव रामकलेवर प्रसाद सिंह ने कहा कि सरदार पटेल एवं श्रीमती गांधी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर अन्य लोगों के अलावा मुकेश कुमार चौधरी, सुनील पासवान, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक ई0 अबू तनवीर, मो0 मोहीउद्दीन, कामेश्वर पासवान, इंतखाब आलम खान, महफूज आलम, जुल्फ़ेकार आलम, अशोक पासवान, मो0 अफजल, मो0 रिजवी, मो0 मुर्तुजा सहित अन्य लोगों ने भी उनके तैल चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।

Related posts

दो वारंटी को जेल

ETV News 24

सीएम विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

ETV News 24

नौहट्टा में सांसद छेदी पासवान को किया गया स्वागत और दिया गया बधाई

ETV News 24

Leave a Comment