ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

राजनीति की जड़ में ही फलती फूलती है जुर्म और आतंक की खेती : संजीव

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर : राजनीति की जड़ में ही फलती फूलती है जुर्म और आतंक की खेती, जनप्रतिनिधि लोग ही दे रहे हैं अपराधियों को संरक्षण उक्त बातें सरायरंजन ब्लॉक के अंतर्गत गंगसारा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य बागी संजीव कुमार इंकलाबी उर्फ भाई जी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान रायपुर बुजुर्ग पंचायत के रसलपुर स्थित वरुणा चौक पर आयोजित नंदेश्वर मंदिर पुनर्निर्माण हेतु आयोजित बैठक में लोगों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा की बीते दिनों सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है जो बेहद दुःख की बात है, श्री इंकलाबी ने बीते दिनों हुए रायपुर चौक स्थित घटित लूट की घटना पर चिंता जताते हुए कहा की बढ़ती अपराध की जड़ में स्थानीय जनप्रतिनिधि लोगों की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्तता जरूर होती है। यदि कोई मुजरिम जुर्म को अंजाम देता है तो उसके बचाव में सबसे पहले कोई जनप्रतिनिधि ही आगे चले आते हैं क्योंकि यही मुजरिम लोग इनके चुनाव मे झंडा ढ़ोने का काम करते हैं। राजनीतिक लाभ हेतु पॉलिटिकल मर्डर करते हैं। ऐसे लोगों को पॉलिटिकल गुंडा कहा जाता है। लगभग 99% जनप्रतिनिधि पूर्ण शराबबंदी का फायदा उठाते हैं और शराब का शेवन करते हैं यहां तक कि शराब तस्करों को भी संरक्षण यही लोग देते हैं, तो क्यों न अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हो। क्यों न अपराधी जुल्मों का बेताज बादशाह बने। जितनी भी राजनीतिक पार्टियां है सभी लोकल स्तर पर राजनीतिक गुंडे पाल रखे हैं और उनसे राजनीतिक हमले, पॉलिटिकल मर्डर करते और करवाते हैं। वर्तमान परिवेश में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। हर जुर्म के आगे घुटने टेक देना अगली जुर्म करने की चुनौती देने के समान होती है। इसीलिए जुर्म के खिलाफ़ एक आवाज के लिए सभी लोगों को खड़े उतरना चाहिए तभी पुलिस प्रशासन भी अपना काम सही से कर पाएगी। मौके पर सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

Related posts

1 अप्रैल से 45 वर्ष के ऊपर सभी लोगों को लगेगा कोरोना का टीका—– सीएस

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधायक तेजप्रताप ने बाढ़ प्रभावित पंचायतों का किया निरीक्षण

ETV News 24

तीन दिनों से लापता युवक का मिला शव,क्षेत्र में सनसनी

ETV News 24

Leave a Comment