ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

श्री श्री 108 जय मां काली पूजा समिति सलेमपट्टी रेबड़ा के द्वारा काली पूजा को लेकर 551 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के रेबड़ा सलेमपट्टी गांव में स्थापित काली मंदिर परिसर से आज दीपावली के शुभ अवसर पर आयोजित होने बाली काली को लेकर गांव के 551 कन्याओं ने मंदिर परिसर से बाजे गाजे के साथ कलश लेकर रेबड़ा चौक स्थित पोखर पहुंचे जहां विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रोचार कर कलश में जल भरा गया।सभी कन्याओं ने मुख्य मार्ग रेबड़ा चौक होते हुए मंदिर परिसर पहुंचे।जहां पंडितों के द्वारा मंत्रोचार के साथ कलश की स्थापना की गई।जहां पांच दिनों तक लगने बाली मेला में काली पूजा समिति के द्वारा 24 अक्टूबर 2022 को जाने माने कलाकारों के द्वारा जागरण व दिनांक 25,26,27 अक्टूबर को देसी सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा।वहीं दिनांक 28 अक्टूबर को दोपहर मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।बताते दें की प्रत्येक वर्ष दीपावली के अवसर पर ग्रामीण युवा एवं सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा बड़े हीं धूमधाम से मां काली की पूजा की जाती है जिस अवसर पर मंदिरों को बेहतरीन ढंग से सजाया गया है।कलरफुल लाइट लगाया गया है।पंडितों के मंत्रोचार से पुरा गांव गुंजायमान हो उठा।इस मौके पर
रूपेश सहनी,उमा शंकर राय
दमरी सहनी,रविंदर कामती, छोटु सहनी,नीरज कुमार,मंजर कुमार, संजीत सहनी,प्रियांसु,छोटे सहनी,प्रदीप,राकेश,हारेराम,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related posts

समस्तीपुर से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने को भाकपा-माले की पंचायत कमिटी की बैठक संपन्न

ETV News 24

फ्यूचरिंग स्पोर्ट्स ने आयोजित किया पूसा मिनी मैराथन सीजन 2

ETV News 24

बिहार सरकार का बड़ा आदेश : 30 दिन तक पंचायत से गायब रहने पर बदल जाएंगे मुखिया, इनको मिलेगा फायदा

ETV News 24

Leave a Comment