ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

फ्यूचरिंग स्पोर्ट्स ने आयोजित किया पूसा मिनी मैराथन सीजन 2

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

स्पोर्ट्स के क्षेत्र में कार्य करने वाली प्रतिष्ठित संस्था फ्यूचरिंग स्पोर्ट्स के तत्वाधान में रविवार को डॉo राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित हॉस्पिटल चौक मैदान में राज्य स्तरीय “पूसा मिनी मैराथन” सीजन 2 का आयोजन किया गया। इसमें राज्य के कई जिले के बालक एवं बालिका प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस पूसा मिनी मैराथन सीजन 2 में दो तरह की प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। पहला 5 किलोमीटर दौड़ एवं दूसरा 2 किलोमीटर दौड़। दोनों ही तरह से प्रतिस्पर्धा में बालक एवं बालिका प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉo राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा समस्तीपुर के पूर्व कुलपति गोपाल जी त्रिवेदी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। 5 किलोमीटर दौर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जमुई जिले के टिंकू कुमार आर्यन को 7100 का चेक, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले समस्तीपुर के रजनीश कुमार को 5100 का चेक एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सीतामढ़ी के अंकज कुमार को 3100 का चेक प्रदान किया गया। वहीं 2 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले समस्तीपुर के रवि सत्यम कुमार को 3100 का चेक, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले मुजफ्फरपुर के शिवम कुमार को 2100 का चेक, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले गोपालगंज के उदय कुमार को 1100 का चेक एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्रणिया कुमारी को 3100 का चेक, दूसरे स्थान प्राप्त करने वाली मुजफ्फरपुर की राधा कुमारी को 2100 का चेक एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली समस्तीपुर की आयुषी कुमारी 1100 का चेक अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व कुलपति गोपालजी त्रिवेदी, जिला पार्षद संजय त्रिवेदी, डॉo शंभू शरण ठाकुर, नवल किशोर ठाकुर, ललन कुमार चौधरी, गौरव कुमार, अभय कुमार, सुभाषचंद कुमार, गोपी कुमार, अजीत कुमार एवं आदर्श कुमार को फ्यूचरिंग स्पोर्ट्स के सीईओ मनीष कुमार, कोच सह रेफरी तरुण कुमार, ओम जी, पप्पू कुमार, प्रखंड पूसा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रौशन कुमार, मोo एजाज, शिक्षक अभिजीत कुमार, केशव कुमार, मुकेश कुमार, सुमित कुमार, अभिषेक कुमार सहयोगी युवा राहुल कुमार, अमन कुमार, नीरज कुमार, रजनीश कुमार,आयुष कुमार, सन्नी कुमार, अंजली कुमारी, नेहा कुमारी, कोमल कुमारी सहित अन्य लोगों ने फलदार पौधे एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समस्त कार्यक्रम का संचालन प्रखंड पूसा के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पप्पू कुमार के द्वारा किया गया।

Related posts

मसौढ़ी पुलिस ने पत्रकार के साथ किया मारपीट,परिचय देने के बावजूद दी भद्दी गालियां

ETV News 24

जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली का थानाध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुरुआत

ETV News 24

अमृता कुमारी एवं विद्यालय के बच्चों को पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

ETV News 24

Leave a Comment