ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जल जमाव क्षेत्रों का जिलाधिकारी ने किया निरिक्षण

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

स्थाई रूप से जल निकासी, पक्का नाला एवं सड़क निर्माण को लेकर माले डीएम को सौंपा था स्मार-पत्र – बंदना कुमारी

*पर्व-त्योहार के मद्देनजर जल्द जल्द जलनिकासी हो, नाला एवं सड़क निर्माण शुरू हो अन्यथा आंदोलन- माले*

जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने रविवार को नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी, बीडीओ मनोज कुमार के साथ जलजमाव क्षेत्र थाना मोड़, अस्पताल रोड, वार्ड-11 आदि क्षेत्रों का निरिक्षण किया. उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को देते रहे! जिलाधिकारी का यह कारबाई जल प्रभावित लोगों के लिए उम्मीद जगी! निरिक्षण के दौरान भाकपा माले समेत कई अन्य दलों के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे!
विदित हो कि उक्त समस्याओं का समाधान करने को लेकर भाकपा माले, इनौस, ऐपवा द्वारा बंदना कुमारी, आसिफ होदा, मो० एजाज, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि के नेतृत्व में लगातार आंदोलन के माध्यम से बीडीओ, सीओ, कार्यपालक पदाधिकारी, जिलाधिकारी को स्मार-पत्र सौंपकर यथाशीघ्र कच्चा नाला चीरकर जलनिकासी करने, पुनः पक्का नाला बनाने, जर्जर सड़क बनाने, डेंगू की रोकथाम हेतु नियमित छिड़काव एवं फागिंग कराने आदि की मांग की जा रही थी!मीडिया ने भी उक्त मुद्दों एवं आंदोलन को प्रमुखता से उठाया जा रहा था!

Related posts

समस्तीपुर जिले के मुफासिल थाना छेत्र के चकअब्दुलगनी मे ग्रामीणों का आक्रोश उस समय बढ़ गया ज़ब ग्रामीणों ने राजकीय उत्कर्मित उर्दू मध्य विद्यालय चकअब्दुलगनी की हेड मास्टर रेखा कुमारी पर अनाज चोरी का आरोप लगाते हुए सैकड़ो की संख्या मे उनके ही ऑफिस मे उन्हें बंधक बना लिया

ETV News 24

पंचायत के विकास की जांच अंचलाधिकारी ने की जांच क्रम में कई अनियमितता पाई गई जिलाधिकारी को प्रतिवेदन भेजने की बात सी ओ ने बताया

ETV News 24

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले का SDM ने किया भंडाफोड़

ETV News 24

Leave a Comment