ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिले के मुफासिल थाना छेत्र के चकअब्दुलगनी मे ग्रामीणों का आक्रोश उस समय बढ़ गया ज़ब ग्रामीणों ने राजकीय उत्कर्मित उर्दू मध्य विद्यालय चकअब्दुलगनी की हेड मास्टर रेखा कुमारी पर अनाज चोरी का आरोप लगाते हुए सैकड़ो की संख्या मे उनके ही ऑफिस मे उन्हें बंधक बना लिया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के मुफासिल थाना क्षेत्र के चकअब्दुलगनी मे ग्रामीणों का आक्रोश उस समय बढ़ गया ज़ब ग्रामीणों ने राजकीय उत्कर्मित उर्दू मध्य विद्यालय चकअब्दुलगनी की हेड मास्टर रेखा कुमारी पर अनाज चोरी का आरोप लगाते हुए सैकड़ो की संख्या मे उनके ही ऑफिस मे उन्हें बंधक बना लिया और बर्खास्त करने की मांग करने लगे ज़ब मीडिया ने हेड मास्टर रेखा कुमारी से उनका पक्ष जानना चाहा तो उनके साथ ही बदशलूकी करना शुरू कर दिया और कहने लगी की हमारे स्कूल मे मीडिया को आना मना है और अधिकारी का हवाला देते कहा की उनके आदेश का लेटर ले कर स्कूल मे एंट्री करे वरना नहीं ज़ब उनसे मीडिया को आना मना है के आदेश का लेटर माँगा तो उन्होंने ऐसा कुछ नहीं दिखाया और कहने लगी हम क्यों दिखाए,बता दे वहा के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की रात के आठ बजे मैडम स्कूल का स्टोर रूम खोल कर जैसे हीसमस्तीपुर जिले के मुफासिल थाना छेत्र के चकअब्दुलगनी मे ग्रामीणों का आक्रोश उस समय बढ़ गया ज़ब ग्रामीणों ने राजकीय उत्कर्मित उर्दू मध्य विद्यालय चकअब्दुलगनी की हेड मास्टर रेखा कुमारी पर अनाज चोरी का आरोप लगाते हुए सैकड़ो की संख्या मे उनके ही ऑफिस मे उन्हें बंधक बना लिया प्रवेश की तो वहा पर कुछ ग्रामीणों की नज़र उनपर गयी और उनसे पूछा गया तब उन्होंने कहा की कल बच्चों को चना देना है और हम उसे रखना भूल गए थे, ग्रामीणों का बताना है की ये सिर्फ आज का मामला नहीं है इससे पहले भी इन्होने कई बार ऐसा किया है लेकिन इस मामले से जुड़े कोई भी अधिकारी इस पर कारवाई नहीं करते है अब देखने वाली बात होंगी की ज़ब ये मैडम मीडिया से बदशलूकी कर सकती है तो वहा शिक्षा ले रहे बच्चो का क्या भविष्य होगा, फिलहाल मौक़े पर किसी भी अधिकारी के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों मे काफ़ी नाराज़गी भी देखि जा रही है और इसकी शिकायत समस्तीपुर डीएम से करने की बात कही है!

Related posts

बिरसिंहपुर के विकास की योजनाओं का जायजा अपर समाहर्ता ने लिया स्वास्थ्य उप केंद्र लंबे अरसे से बंद खोलें अपर समाहर्ता विफिरे, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी समस्तीपुर को दो कार्यरत एएनएम लंबे अरसे से अनुपस्थित रहने को ले कार्रवाई करने का निर्देश दिया

ETV News 24

समस्तीपुर:राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा घोषित मई का दोनों नि: शुल्क लाकडाउन राशन उपभोक्ताओं को तत्काल एक साथ मिले- सुरेन्द्र

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष,पंचायत अध्यक्ष की बैठक संपन्न

ETV News 24

Leave a Comment