ETV News 24
बिहारसुपौल

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले का SDM ने किया भंडाफोड़

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत की है।
SDM, एस जेड हसन, ने बताया की ठगी होनेवाला पीड़िता ने मेरे पास लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी।
तद्पश्चात मेरे एवं SP, मनोज कुमार, के द्वारा जाँच पड़ताल की गई।
तो पता चला की नोकरी के नाम पर जनता से अवैध तरीके से रुपए की वसूली की जा रही है।
बाद छापामारी की गई तो पता चला की डपरखा पंचायत स्थित योगेश विद्या निकेतन कोचिंग संस्थानों की आड़ में राहुल कुमार,नाम का व्यक्ति जो गोनहा पंचायत का रहनेवाला है। कोचिंग संस्थान भी चलाते हैं।
साथ हीं नोकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के साथ मिलकर काम करते हैं।
वहीं SDM, ने ये भी बताया नोकरी के नाम पर ठगी करने वाला राहुल कुमार, को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है
जिससे नोकरी के नाम पर जनता से ठगी करने वाले गिरोह पर्दाफाश हो सके।
साथ हीं ये भी बताया की राहुल कुमार, के मोबाइल से पता चला की ठगी करने वाले गिरोह में शामिल दीपक यादव,के नाम से बैंक खाते में लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन पेटीएम के द्वारा किया गया है।
वहीं ये भी बताया नोकरी के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 35,हजार,रुपए लिए जाते हैं।
राहुल कुमार, के जानकारी के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति से 10,हजार रुपए मोबाइल पर ट्रेनिंग के नाम पर लिया जाता है।
बाद 25,हजार रुपए ज्वॉइनिंग लेटर के नाम पर लिया जाता है।
कुल प्रत्येक व्यक्ति से 35,हजार रुपए लिए जातें हैं।
जो की अवैध है।
वहीं ठगी का शिकार पीड़िता ने बताया की राहुल कुमार, के द्वारा मुझसे नोकरी के नाम पर ट्रेनिग पीरियड का 10,हजार रुपया किसी दीपक यादव, के नाम से खाते में जमाकरवा कर राशिद लिया था।
अब देखना लाजमी होगा की नोकरी के नाम ठगी करने वाले सरगना कब तक पकड़ में आती है।

Related posts

बभनौल उप डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा का किया गया शुभारंभ

ETV News 24

सब्जी विक्रेताओं का खुद का अस्थाई बाजार नहीं रहने के कारण फुटपाथ पर दुकान लगाने को मजबूर

ETV News 24

समस्तीपुर विकास मंच ‘ के द्वारा जितवारपुर में राधा -कृष्ण मंदिर परिसर में “वृद्ध /विकलांग सम्मान समारोह ” का आयोजन किया

ETV News 24

Leave a Comment