ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

हांसोपुर गिदरगंज वार्ड 8 में मिट्टी काटने के क्रम में धसना गिरने से एक महिला की मौत,दो जख्मी

प्रियांशु के साथ धर्म विजय गुप्ता कि रिपोर्ट

समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर गाहर पक्षमी पंचायत के हांसोपुर गिदरगंज वार्ड 8 में आज सुबह के करीब 9 बजे छठ महापर्व को लेकर चूल्ही बनाने के लिए मिट्टी लाने गई एक 28 वर्षीय महिला की धसना गिरने से मिट्टी के नीचे दव जाने से घटना स्थल पर हीं मौत हो गई।स्थानीय मुखिया रमेश माझी ने बताया की आज सुबह गांव के ही कुछ महिला पर्व का चुल्ही बनाने के लिए पास के गाछी से मिट्टी लाने गई थी जहां नीचे बैठकर मिट्टी काट रही महिला वीना देवी उम्र करीब 28 वर्ष पति महेश राय दूसरा कमलदेव राय उम्र 10 वर्ष पिता स्वर्गीय मुन्ना राय एवं तीसरी कामनी कुमारी उम्र कामनी देवी उम्र 25 वर्ष पिता स्वर्गीय शंकर राय तीनो मिट्टी के नीचे दव गई।जैसे हीं इसकी सूचना मिली लोग घटना स्थल पर पहुंच मिट्टी के नीचे दवे लोगों को निकाल कर ऊपर किए,जहां एक महिला वीना देवी की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई।वहीं एक बच्चा व एक महिला को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,महिला को प्राथमिक उपचार के बाद छोर दिया गया,वहीं दस वर्षीय बालक का इलाज चल रहा है जिसका स्थिति गंभीर बना हुआ है।उधर घटना की सूचना मिलते हीं सीआई भुवनेश्वर लाल कर्ण,एसआई आर के शर्मा,मुखिया रमेश माझी प्रखंड उप प्रमुख अमरेंद्र कुमार राय,पंचायत समिति सदस्या पूनम देवी,लव कुमार,विश्वजीत पांडे,राम पुकार राय,पवन राय,जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने घटना पर शोक व्यक्त किया है।उधर सीआई ने कहा की घटना में एक महिला की मौत हुई है जिसका एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है।जिसके बाद आपदा में मिलने बाली लाभ मृतक के परिजनों को दिया जाएगा।

Related posts

प्रेम – प्रसंग में युवक की आत्महत्या की आसंका

ETV News 24

वृद्ध और लाचार महिला भीख मांगने को है विवश

ETV News 24

मोबाइल पर जान मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment