ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

हसनपुर प्रमुख ने कहा हम गरीब का बेटा है इसलिए हमारे साथ BDO, CO के द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड में समिति की दुसरी बैठक भी हो हंगामे की भेंट चढ़ गई। बताते चलें कि नव निर्वाचित मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों का प्रमुख के खिलाफ लगातार विरोध करना जारी है। मंगलवार के दूसरी बार भी नवनिर्वाचित पंचायत समिति की दूसरी बैठक नहीं हो पाई। इस बैठक में मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। इस बार बैठक में प्रखंड प्रमुख के शब्दों पर गुस्सा का कारण बन गया। दुसरी बार फिर से पंचायत समिति सदस्य और मुखिया प्रतिनिधियों ने बैठक बहिष्कार कर दिया। इस संबंध में सकरपुरा पंचायत के मुखिया रामसखा राय ने बताया हैं कि बीडीओ के द्वारा बताया गया कि सभा शुरू होने से पहले सभी मुखिया अपने अपने क्षेत्रों से संबंधित प्रस्ताव को रखें, उसी वक्त प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ ताती ने कहा कि मुखिया पंचायत समिति के बैठक में मेंबर नहीं है हम समिति से पहले पूछेंगे तभी मुखिया के द्वारा प्रखंड प्रमुख से पूछा गया कि हम लोग मेंबर नहीं है तो बैठने से अच्छा है कि हम लोग यहां से चले जाते हैं । तभी प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ तांती के द्वारा बताया गया कि हां आप लोग जा सकते हैं, तभी पंचायत समिति सदस्य दीपक कुमार चौधरी के द्वारा बताया गया कि माननीय प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ तांती को बताया कि इस बैठक में सम्मानित मुखिया अगर बोलना चाहता है तो बोलने का इजाजत दिया जाए, या आप सीरियल वाइज सीरियल करके समिति को बोलने का इजाजत दें, बैठक शुरु होते ही हो हंगामा होने लगा। काफी गहमा गहमी के बाद पंचायत समिति और मुखिया ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। वे बैठक का विरोध करते हुए सदन से बाहर निकल गए। वही प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ तांती ने बताया हैं कि अंचलाधिकारी आनंद चंद्र झा और बीडीओ जयकिशन पर आरोप लगाते हुए बताया कि योजना पंजी जबरन हमारे हाथों से छीन लिया गया, हम उस समय सदस्य की संख्या और नाम देख रहे थे, कितने लोग उपस्थित हैं, इसी बीच हमारे हाथों से योजना पंजी रजिस्टर छीना गया, उस समय 17 पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रखंड प्रमुख ने रोते बिलखते हुए कानून के किताब का हवाला देते हुए यह भी आरोप लगाया कि हम गरीब का बेटा है इसलिए हमारे साथ BDO एवं CO के द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है, वही इस संबंध में BDO जयकिशन ने बताया हैं कि बैठक का कार्य प्रारंभ होते ही पंचायत समिति बैठक में सदस्य कौन है या नहीं है इस पर चर्चा होने लगा तभी बैठक से मुखिया और 10 से 12 समिति सदस्य की जनप्रतिनिधि बाहर निकल गए इसीलिए बैठक स्थगित कर दी गई। इस बैठक के स्थगित होने के बाद अलग अलग गूटो में जुट बाजी शुरु हो गई। वहीं इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकरी अनुग्रह नारायण सिंह ने बताया हैं कि समिती के बैठक में मुखियागन पदेन सदस्य होते हैं और इस बैठक में उनकी उपस्थिति भी अहम होती हैं।

Related posts

पिछले दिन पीट-पीट कर हत्या पीड़ित परिवार से की मुलाकात

ETV News 24

मुखिया द्वारा इटवा पंचायत को कराया जा रहा है सेनेटाइज

ETV News 24

मथुरापुर ओपी कि पुलिस ने एक नशेड़ी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक हिरासत में

ETV News 24

Leave a Comment