ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर में कल्याणपुर कोल्ड स्टोरेज के समीप बाइक और टेंपो के बीच हुई जोरदार टक्कर में मासूम बच्चे समेत तीन की मौत, दंपति जख्मी, स्थिति नाजुक

*आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम।*

प्रियांशु के साथ अशोक कुमार की रिपोर्ट

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रोसड़ा दलसिंहसराय के मुख्य पथ एसएच 88 पर कल्याणपुर कोल्ड स्टोरेज के समीप रविवार को मोटरसाइकिल और टेंपो के बीच आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई । जिससे एक मासूम बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसकी स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। जिनका इलाज दलसिंहसराय के निजी क्लीनिक में चल जा रहा है। वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया । और मुआवजे की मांग करने लगे । वहीं घटना की सूचना एसआई नवीन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर कर कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया । वहीं मृत मासूम बच्चे की पहचान मुस्तफापुर वार्ड नंबर 2 निवासी ननकी रजक के 3 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है। वहीं एक अन्य मृतक की पहचान कल्याणपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 10 निवासी नेंगर पासवान के 42 वर्षीय पुत्र दिनेश पासवान के रूप में की गई है। वहीं जख्मी दंपती की पहचान ननकी रजक एवं उनकी पत्नी बंदना देवी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर मृतक मासूम बच्चे समेत दंपति दलसिंहसराय की ओर से कल्याणपुर की ओर जा रहे थे । वहीं घटनास्थल के समीप विपरीत दिशा से कल्याणपुर से दलसिंहसराय कि ओर जा रही टैंपू और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई । जिससे बाइक सवार गिर गए । जिसमें मासूम बच्चे की मौत हो गई । जबकि टेंपू से गिरकर दिनेश पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । वहीं टेंपू में सवार घायल महिषी वार्ड 12 निवासी शिवनारायण राय के 18 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई । वहीं जख्मी दंपती का इलाज दलसिंहसराय के निजी क्लीनिक में चल रहा है ।

Related posts

प्रधानाध्यापिका के खिलाफ बच्चों में दिखा आक्रोश।दो सप्ताह से मध्याह्न भोजन बंद

ETV News 24

दोषीयो को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए – विवेक कुमार पाण्डेय उर्फ सोनू पाण्डेय

ETV News 24

वैज्ञानिक युग में भूत प्रेत पर करते हैं विश्वास भगत जी झाड़-फूंक से करते हैं बीमारी और भूतों का खलास

ETV News 24

Leave a Comment