ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

वैज्ञानिक युग में भूत प्रेत पर करते हैं विश्वास भगत जी झाड़-फूंक से करते हैं बीमारी और भूतों का खलास

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर थाना क्षेत्र के दूधपुरा पंचायत वार्ड नंबर 15 निवासी छोटन पासवान की पत्नी को कई दिनों से भूत प्रेत धर लिया करता था ।स्थानीय खरहिया निवासी सीताराम पंडित वार्ड नंबर 15 के निवासी हैं ।बरसों से झाड़-फूंक का काम किया करते हैं ।अभी भी 21 वी सदी में जहां हर हाथ में मोबाइल स्मार्टफोन पहुंच गया है ।वहीं बिहार के समस्तीपुर जिला हसनपुर प्रखंड ग्रामीण इलाकों में स्थानीय लोग अंधविश्वास में आकर भूत प्रेत भगत से झर बातें रहते हैं ।आज ऐसा देखने को खरहिया गांव में देखने को मिला है
भूत सड़क के किनारे एक महिला के शरीर में प्रवेश कर गया जिसे भगत झोटा पकड़कर भूत झाड़ने का काम कर रहे थे। लोगों की भी देखने के लिए लगा था। इस अंधविश्वास का खेल वर्षों से चलते आ रहा है ।भगत को गहबर स्थान में चढ़ावा मिलते हैं
और ग्रामीण इलाके में किसी भी व्यक्ति को अगर भूत लगा है तो सीता राम भगत से झड़ जाते हैं ।भगत सीताराम पंडित इलाके में अब मशहूर दिखते नजर आ रहे हैं ।अंधविश्वास की राह देखने वाले लोगों की भीड़ उसके यहां लगी रहती है ।।स्थानीय प्रशासन मुख दर्शक बना रहता है। अब देखिए भगत जी भूत कैसे झड़ते हैं और लोगों की भीड़ किस तरह रहती है।

Related posts

समस्तीपुर के मूलचंद रोड में छापेमारी के दौरान एक मकान से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर

ETV News 24

बांस बागान में आग बड़ा हादसा टला

ETV News 24

किसान विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ माले ने मनाया काला दिवस

ETV News 24

Leave a Comment