ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस समारोह का आयोजन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर : रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय दलसिंहसराय में महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर शकील अख़्तर की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ0 सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में  राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। संचालन करते हुए डॉ0 सुनील ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना देश के युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण हेतु प्रतिबद्ध संस्था है। यह अपने स्थापना काल से ही लगातार देश के युवाओं को सामाजिक कार्यों में प्रशिक्षित कर उसका सर्वांगीण विकास करते हुए समाजोत्थान एवं राष्ट्र निर्माण हेतु प्रयत्नशील है। उदय शंकर विद्यार्थी ने इस संस्था की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संस्था विद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक फैली हुई है जो छात्रों के माध्यम से समाज निर्माण में अपनी भूमिका निभा रही है। डॉ0 संजीव कुमार साह ने कहा कि यह संस्था गांधी जी के दर्शन को सम्यक रूपेण फलीभूत कर रही है। उन्होंने छात्रों से कहा कि इस योजना में सक्रिय भूमिका निभाएं और ग्रामोत्थान कर राष्ट्र निर्माण करें। अध्यक्षीय संबोधन में डॉ0 अख़्तर ने सभी स्वयं सेवकों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को सकारात्मक रूप में प्रशिक्षित करने की जरूरत है और यह काम एनएसएस बखूबी कर रहा है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे इस संस्था से प्रेरणा लेकर समाज को उन्नत बनाने हेतु प्रतिबद्ध रहें। स्वयं सेवक राजवीर कुमार, संदीप कुमार आदि ने इस संस्था से हुए लाभ को प्रस्तुत किया। मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 अभय कुमार सिंह, डॉ0 महताब आलम खां, डॉ0 अविनाश कुमार प्रसाद, डॉ0 मनोहर कुमार यादव, अलका कुमारी के अलावा अमरनाथ शर्मा, स्वयंसेवक सुमन कुमार, सोनू कुमार, धीरज कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

बहनों ने भाई के कलाइयों पर राखी बांधी

ETV News 24

चकमेहसी पुलिस ने दो को जेल भेजा

ETV News 24

एक बार सरकारी स्कूल मे अश्लील भोजपुरी गाना पर थिरकते दिखे बच्चे और तामसबीन रहे जनप्रतिनिधि

ETV News 24

Leave a Comment