ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

प्रतियोगिता में पुरस्कृत कि गईं आधा दर्जन छात्राएं

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में स्मार्ट क्लासेज के एक दर्जन से अधिक अधिक छात्राओं ने वाचन प्रतियोगिता में भाग लिया। भाग लेने वाली छात्राओं में 9 वीं वर्ग की नैन्सी सिंह, शहजादी खातून, 10 वीं बोर्ड की छात्रा अभिलाषा कुमारी, नंदनी कुमारी, 11 वीं वर्ग की छात्रा रूट रानी, श्वेता कुमारी, प्रियंका कुमारी, 12 वीं वर्ग की नियति कुमारी ने बुजुर्ग *अभिभावकों के साथ छात्राओं का कैसा व्यवहार होना चाहिए* विषय पर वाचन किया। मौके पर स्मार्ट क्लास चलाने वाली विद्यालय की हिंदी विषय की शिक्षिका कुमारी अंजू सिंह व प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. संतोष कुमार वर्मा समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रूट रानी, द्वितीय स्थान नंदनी कुमारी व तृतीय स्थान शहजादी खातून व नैन्सी सिंह ने प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्राओं को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया। अन्य छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार श्रीमती सिंह व प्रधानाध्यापक के द्वारा दिया गया। इस परिचर्चा कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग करने वाले विद्यालय के रंजीत कुमार थे। पूरे क्षेत्र में स्मार्ट क्लास चलाने को लेकर अभिभावकों में हर्षोल्लास देखा गया। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मुरली ठाकुर ने स्मार्ट क्लास चलाने वाली शिक्षिका की सराहना की। वहीं मौके पर अन्य गणमान्य में मौजूद भाजपा उत्तरी मंडल उपाध्यक्ष विकास कुमार(दिव्यांग) ने मंगलवार को विद्यालय परिसर में छात्राओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। वहीं दूसरी ओर भाजपा उत्तरी मंडल महामंत्री विजय कुमार ने भी विद्यालय में शिक्षक एवं छात्राओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। मौके पर विजय कुमार राय, जेपी सेनानी शंकर राय, कृष्णा देवी, कृष्णा ज्ञान निकेतन के प्रधानाचार्य पी के राजू आदि उपस्थित थे।

Related posts

छपरा सारण के सरपंच बिंदु देवी को पुलिस द्वारा अवैध तरीके से प्रताड़ित व अपमानित कर गिरफ्तार करने की घटना घोर निंदनीय, जल्द रिहा करने की किया मांग – किरण देव यादव

ETV News 24

लाखों रुपए की विदेशी शराब बरामद

ETV News 24

श्रम मंत्रालय भारत सरकार की अधीनस्थ संस्थान वी वी गिरी श्रम प्रशिक्षण संस्थान नोएडा (उत्तर प्रदेश) में आयोजित महिलाओं के लिए कौशल विकास पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त हो गया

ETV News 24

Leave a Comment