ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विद्युत समस्या को लेकर जूट उत्पादन पर प्रभाव- अधिकतर शाम में मजदूरों को विद्युत नहीं रहने से घंटों बाहर बैठना पड़ता है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में उत्तर बिहार का एकमात्र जुट से बोड़ा तैयार होने वाली कारखाना रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर में इन दिनों विद्युत की घंटों आपूर्ति बाधित रहने पर खासकर शाम के समय बोड़ा उद्योग के उत्पादन में बुरा प्रभाव पड़ रहा है। शुक्रवार की शाम 6:00 बजे से लेकर रात्रि के 9:00 बजे तक कारखाने के बाहर दर्जनों मजदूर विद्युत नहीं रहने को लेकर बेकार बैठे थे। तीन पालियों में चलने वाली जूट मिल में लगभग अट्ठारह सौ मजदूर कार्यरत है। इस संबंध में मिल के प्रबंधक पी के पांडे ने बताया कि इन दिनों रोजमर्रा विद्युत की आपूर्ति घंटों बाधित रहती है। लक्ष्य के अनुसार 23 टन बोड़े का उत्पादन मात्र हो रहा है जबकि 26 लाख से लेकर 28 लाख तक की विद्युत विपत्र का भुगतान मिल के प्रबंधन द्वारा प्रतिमाह किया जा रहा है। मिल के लेखा पदाधिकारी मुकेश सिंन्हा व प्रधान लिपिक अजय कुमार सिंह ने बताया कि सुचारू ढंग से विद्युत आपूर्ति होने पर उत्पादन क्षमता में वृद्धि सहित अधिक श्रमिकों को भी कार्य मिलता। पूर्व में इस मिल में 32 सौ से अधिक श्रमिक कार्य करते थे। मिल की उत्पादन क्षमता 80 टन थी। इधर मान्यता प्राप्त मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नौशाद आलम ने विद्युत विभाग के आलाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग जताई है कि मिल को सूचारु ढंग से विद्युत आपूर्ति कराई जाए जिससे मजदूरों को आर्थिक ह्रास नहीं हो।

Related posts

राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह जयंती समारोह सह मानस भवन पर बने प्रतीक चिन्ह के रूप में दो शेर के प्रतिमा का किया गया अनावरण

ETV News 24

समस्तीपुर के चकमेहसी मे दरिंदो ने बच्ची से गलत कर गला दबाकर फेक दिया

ETV News 24

कोविड 19 व लॉक डाउन के बीच रक्षाबंधन

ETV News 24

Leave a Comment