ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

चंदौली छपरा सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर लोगों ने जताया विरोध, रोकी गई निर्माण कार्य

*जो सड़क 2019 में बनना था वह 2022 में बन रहा है जिससे लोगों में है आक्रोश।*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत रामचंद्रपुर अंधेल पंचायत के चंदौली चौक से छपरा जाने वाली सड़क का मरम्मत कार्य किया जा रहा है जिसमें भारी धांधली की बात सामने आ रही थी जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध कर निर्माण कार्य को अवरुद्ध कर दिया मिली जानकारी के अनुसार जो सड़क 2019 में मरम्मत की जानी थी वह सड़क 2022 में मरम्मत किया जा रहा है जिसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है, लोगों का कहना है कि जब मरमत्ति का कार्य 3 साल बाद किया जा रहा है तो 3 साल बाद से ही इसका देखरेख होना चाहिए जबकि निर्माण स्थल पर लगा बोर्ड 2019 में दर्शा रहा था इस हिसाब से विगत 3 साल पहले ही पथ का मरम्मत हो जाना था वही विभाग के कनीय अभियंता श्रवण कुमार ने आकर लोगों को समझा-बुझाकर पथ निर्माण मरम्मत के कार्य पुनः शुरु करवाने का काम किया, वही कनीय अभियंता ने बताया कि कार्य सही ढंग से किया जाना है जहां तक बोर्ड पर लिखा हुआ रहने की बात है उसे मिटवा कर नया पेंट करवाकर सुधार करा लिया जा रहा है, जब सड़क बनी है तभी का तिथि दर्शाया जाएगा तब जाकर लोग शांत हुए और मरम्मत कार्य पुनः प्रारंभ किया गया।
आगे उन्होंने सड़क के दोनों किनारे अपने ही विभाग से पौधे लगाने की भी बात को स्वीकार किया अब देखना यह है कि कब तक सड़क के दोनों किनारे आर डब्लू डी का विभागीय पौधा लगाया जाता है या जस का तस छोर दिया जाता है।
सूत्रों से यह भी बात सामने आ रही थी कि जब यह सड़क बन जाएगा तो मुखिया जी के द्वारा मनरेगा से भी सड़क के दोनों किनारे पौधा लगा दिया जाएगा और एक तरफ मनरेगा विभाग से सरकारी राशि का उठाव होगा तो दूसरी तरफ आरडब्ल्यूडी विभाग से भी पौधा लगाने के नाम पर सरकारी राशि की बंदरबांट होगी अब देखना है कि क्या आगे हो रही है इस पथ पर।
मौके पर युवा समाजसेवी अर्जुन सहनी, रवि कुमार, विजय कुमार, मनोज कुमार, दिनेश सिंह, बाउलाल सहनी, सुधीर कुमार, संत लाल झा के साथ कई स्थानीय ग्रामीण डटे दिखे।

Related posts

पुलिस अधीक्षक से शिकायत

ETV News 24

सुशासन बाबू के राज में महादलित महिला पुरुष, जहर खाकर मरने को मजबूर

ETV News 24

बिहार विधान परिषद की पंचायत निकाय की खाली 24 सीटों पर जेडीयू-बीजेपी के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है

ETV News 24

Leave a Comment