ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बिहार विधान परिषद की पंचायत निकाय की खाली 24 सीटों पर जेडीयू-बीजेपी के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

दोनों दल के नेताओं ने आज संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर इसका ऐलान किया।
संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में बिहार बीजेपी के तरफ से बिहार BJP प्रभारी भूपेन्द्र यादव,प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल,डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद एवं जेडीयू की तरफ से शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा शामिल हुए।
विधानपरिषद की खाली 24 सीटों पर भाजपा 12 और जदयू 11सीट पर अपना उम्मीदवार देगी जबकि 1 सीट पर लोजपा पारस गुट अपना प्रत्याशी देगी।
बीजेपी कोटे की सीट
1-रोहतास
2-औरंगाबाद
3-सारण
4-सिवान
5-दरभंगा
6-पूर्वी चंपारण
7-किशनगंज
8-कटिहार
9-सहरसा
10-गोपालगंज
11-बेगूसराय
12-समस्तीपुर और वैशाली।
वैशाली सीट लोजपा के खाते में जायेगी।
जदयू कोटे की सीट
1-पटना
2-भोजपुर
3- गया
4-नालंदा
5-मुजफ्पऱपुर
6-प.चंपारण
7-सीतामढ़ी
8- भागलपुर
9- मुंगेर
10-नवादा
11-मधुबनी

Related posts

समस्तीपुर में सड़क किनारे लड़की का शव मिलने से फैली सनसनी

ETV News 24

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को ले अनुमंडल पदाधिकारी ने की बैठक मतदान केंद्र पर जाकर बीएलओ को दिए कई आवश्यक निर्देश

ETV News 24

पप्पू खां को छोड़े पुलिस वरना होगा आंदोलन- धीरेन्द्र झा

ETV News 24

Leave a Comment