ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

करहल तहसील मुख्यालय पर विदाई समारोह हुआ संपन्न

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

करहल मैनपुरी

करहल तहसील मुख्यालय पर उप जिला अधिकारी सत्येंद्र सिंह की अध्यक्षता में संयुक्त रुप से विदाई समारोह एवं अभिनन्दन समारोह संपन्न हुआ जिसमें करहल तहसील के तहसीलदार राकेश कुमार जयंत के स्थानांतरण पर एवं नवागंतुक तहसीलदार अभय राज पांडे के आगमन पर जोरदार अगवानी की गई

दोनों अधिकारियों को तहसील मुख्यालय के आयोजित अभिनंदन समारोह में अधिकारियों गणमान्य नागरिकों लेखपालों अमीनो एवं कर्मचारियों ने उन्हें फूल मालाओं के साथ उपहार भेंट कर सम्मानित किया है

उप जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने कहा कि सेवाकाल में स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है जो लोग अपनी उत्कृष्ट कार्य प्रणाली से दूसरों के दिलों में स्थान बना लेते हैं लोग लंबे समय तक उन्हे याद करते हैं तहसीलदार राकेश कुमार जयंत भी उन्हीं अधिकारियों में से एक अधिकारी हैं उनका 9 माह का कार्यकाल हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत रहा है

तहसीलदार राकेश कुमार जयंत ने अपने स्थानांतरण पर कहा कि अपने कर्तव्य दायित्व के प्रति सजग रहते हुए यदि किसी भी कर्मचारी को कोई ठेस पहुंची हो वह अन्यथा ना ले आप सभी के बीच रहकर जो कार्य करने का मुझे मौका मिला है उसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा

नवागत तहसीलदार अभय राज पांडे ने कहा कि वर्तमान तहसीलदार साहब ने जयंत साहब ने करहल तहसील को सफलता की जो उच्च आयाम स्थापित किए हैं उन्हें बरकरार बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहूंगा सभी अधीनस्थ कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह समर्पित रहे अधिकारी कर्मचारी करहल तहसील को एक परिवार मान सफलता के उच्च शिखरों पर स्थापित करें
इस दौरान अभिनंदन समारोह में दोनों तहसीलदारों को फूल मालाएं पगड़ी शाल एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया

अभिनंदन समारोह में प्रमुख रूप से प्रसपा नेता जीवन यादव रिंकू यादव नितिन चतुर्वेदी विनय प्रताप सिंह लेखपाल रविकांत यादव चंद्रकेतु यादव शिवेंद्र प्रताप सिंह रजनीश यादव अवनीश यादव विजेंद्र पांडे कर्मवीर सिंह सुधीर कुमार गिरीश चंद श्रीमती रूबी श्रीमती अंजलि अनिल कुमार यादव गौरव वर्मा अरविंद कुमार सुरेश शाक्य राज कपूर वर्मा प्रभाकर कुमार अनिल राजपूत मोहित कुमार श्री चंद अमित दुबे मयंक अंकुर गुप्ता आदि तमाम कर्मचारी मौजूद दिखें

Related posts

ग्राम पैरार में लगा निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर /एमएलसी अरविंद यादव ने फीता काटकर किया शुभारंभ

ETV News 24

गांव स्तर पर बनाए 10 सभ्रांत लोगों की सूची: आईजी

ETV News 24

बी एड परिक्षाओ का जायजा लेने जिला अधिकारी व एस पी पहुँचे रामकली इंटर काॅलेज

ETV News 24

Leave a Comment