ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

रक्तदान शिविर में 32 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर। अखिल भारतीय पुनर्जागरण मंच की शाखा ग्रामीण रक्तदान संघ के तत्वावधान में शिव सिद्धू पेट्रोल पंप, कोरबद्धा में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 32 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर परोपकार का पुनित कार्य किया। रक्तदान संघ के संचालक कृष्णा कुमार तथा बिपिन ने बताया कि इस शिविर का आयोजन जिले में रक्त की कमी की भरपाई के लिए किया गया। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित और अतिथियों को मोमेंटो भेंट कर किया गया। वरिष्ठ सद्स्य गौरव कुमार और राजीव कुमार ने बताया कि संगठन द्वारा नियमित रूप से ग्रामीण इलाकों में कैंप आयोजित किया जाता है और ही जागरुकता अभियान भी चलाई जाती है । उन्होंने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए आम जन से अपील की कि एक स्वस्थ आदमी को साल में 2 से 3 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदाता सन्तोष कुमार, विकास कुमार, शुभम, मुकेश, रोहन राज, नरेंद्र कुमार, अनिल अनियो, राजेश, अजीत कुमार, पिंटू कुमार, सनी, देव पटेल, कृष्णा कुमार, संतोष कुमार महतो, कमलेश मंडल एवं अन्यों को रक्तदान प्रमाणपत्र तथा मोमेंटो भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संत कबीर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य कमलेश महतो, विद्यालय निदेशक दिनेश प्रसाद साह, साहित्यकार अरविंद सत्यदर्शी, रेड क्रॉस सोसाइटी के इंचार्ज नवीन कुमार, अनुराग कुमार, नीलेश कुमार, बिरजू कुमार, ओटी असिस्टेंट अजीत कुमार, मंजीत, दीपेश, अभिजीत, आदि मौजूद थे।

Related posts

मुंशी को बाइक सवार अपराधियों ने लूट के दौरान मारी गोली

ETV News 24

मुख्यमंत्री ने भूटान नरेश एवं भूटान के प्रधानमंत्री से प्राप्त शुभकामनाओं पर जताया आभार

ETV News 24

मोटर चोरी के आरोप में चार गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment