ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

यू .एन स्विमिंग पूल व पार्क का विधायक तथा विधान पार्षद डाo ने की

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर शहर के मोहनपुर में यू .एन स्विमिंग पूल व पार्क का उद्घाटन समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन तथा विधान पार्षद डाo तरुण कुमार ने की l कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सह व्यवसायी अमित गुंजन, संचालन स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षाविद अमित कुमार सिंह ने की l अपने सम्बोधन के क्रम में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि शहरवासियों को लंबे समय से स्विमिंग पूल की जरुरत थी जो आज पूरा हुआ है। उन्होंने आमजन से अपनी जिम्मेदारी समझने का भी आह्वान किया। उन्होंने शहर में साफ-सफाई रखने का आह्वान करते हुए कहा कि लोगों के सामूहिक प्रयास ही शहर को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं। नगर निगम और राज्य सरकार इसमें अपना पूर्ण सहयोग देंगे। अपने सम्बोधन के क्रम में विधान पार्षद डाo तरुण कुमार ने कहा कि स्विमिंग पूल के निर्माण के बाद आसपास के कई वार्ड के लोग यहां आकर न सिर्फ सुकून के पल बिताएंगे बल्कि स्वास्थ्य लाभ भी करेंगे। उन्होंने समाजसेवी अमित गुंजन के इस कार्य की सराहना की और शहर के अन्य मुहल्लों में भी ऐसे पार्क के निर्माण की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि इस स्विमिंग पूल के निर्माण से जिला के लोग लाभान्वित होंगे। मौके पर रोसड़ा विधायक वीरेन्द्र पासवान , स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , समाजसेवी सह व्यवसायी अमित गुंजन , शालिनी कुमारी , समाजसेवी रिजुउल इस्लाम रिज्जू उर्फ टी.टी. बाबू , उदय शंकर सिंह , उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद , शिक्षाविद अमित सिंह , जिला राजद सचिव राकेश यादव , राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम , रंजीत कुमार रम्भू , , युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष शम्भु राय, समाजसेवी दिनेश कुमार , प्रवीण कुमार तथा राकेश कुमार अकेला सहित सैकड़ो स्थानीय लोग मौजूद थे!

Related posts

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पहली बार मालीनगर पंचायत मैं खुली है एवं सभी प्रकार का दवा उपलब्ध है

ETV News 24

क्रीड़ा भारती द्वारा प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन किया गया छेदी पासवान द्वारा

ETV News 24

लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चिराग पासवान एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. अरूण कुमार का आगमन होना निशचित हुआ है

ETV News 24

Leave a Comment