ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

न बारिश हो रही है, न कोई प्राकृतिक आपदा फिर ताजपुर में ईतनी देर तक बिजली क्यों गुम रहती है- सुरेन्द्र

*अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता समेत जिलाधिकारी विधुत संकट का समाधान करने को कदम उठाये वरणा आंदोलन- माले*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के ताजपुर में लगातार बिजली की आंखमिचौनी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि न बारिश हो रही है और न ही कोई प्राकृतिक आपदा फिर ताजपुर में ईतनी देर बिजली क्यों गुम रहती है जबकि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड पंजाब आदि राज्यों से महंगी बिजली है.
माले नेता ने कहा कि पिछले कई दिनों से ताजपुर में बिजली की स्थिति बेहद खराब है.उमस भरा समय में घंटों बिजली गायब रहती है. आती भी है तो लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है.
माले नेता ने उपभोक्ताओं के शिकायत के मद्देनजर बताया कि जर्जर तार, औभरलोडेड ट्रांसफार्मर, खराब एवी स्वीच, हैंडिल, ट्रांसफार्मर बुश, मिस्त्री की कमी का खामियाजा भुगत रहा है.
माले नेता ने अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता समेत जिलाधिकारी से ताजपुर में विधुत समस्या का समाधान करने अन्यथा आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है.

Related posts

जहर खिलाकर मार डाला छात्र को

ETV News 24

मंत्री शिला मंडल, क्षेत्र भ्रमण कर जनता से सरकारी लाभ एवं टिका लेने की कर रहे अपील

ETV News 24

प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से शिकायत

ETV News 24

Leave a Comment