ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

ETV 24 न्यूज़ पर खबर चलने के बाद देखी गई असर समस्तीपुर जिला में प्रशासनिक पर मिली दबाव

*बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण लगभग 1 महीने पहले 8 पक्का का घर नदी में बह गया था!*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार के समस्तीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रो मे हर साल बाढ़ की विभीषिका झेलनी पडती है लेकिन प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ ही क्षेत्र ने नेता मंत्री भी हर साल सिर्फ अस्वसन ही देकर जनता को हर बार गुमराह करती है jiska नतीजा यह होता है की लोगो को जान माल की हानि के साथ ही अपने पक्का मकान से भी हाथ धोना पड़ता है और इस क्षेत्र मे हमेशा से ही सौतेला वयावहर ही होता रहता है!
कलौजर पंचायत के रमजान नगर में बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण लगभग 1 महीने पहले 8 पक्का का घर नदी में बह गया था कल रात्रि में एक घर और बह गया जिसके कारण ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई कल रात्रि में ही हूं जिला पदाधिकारी प्रखंड पदाधिकारी को जिला परिषद सदस्य रवि रोशन कुमार द्वारा सूचना दी गई थी आज दिन के 10:00 बजे जिला के प्रभारी आपदा प्रबंधक श्री निलेश अपने सभी पदाधिकारी गण के साथ बागमती नदी का जायजा लेने पहुंचे लगभग 3 घंटों तक समस्तीपुर दरभंगा तट तक सर्वे किया गया ग्रामीणों के अनुसार कार्य को शुरू कराया गया साथ ही जिला परिषद रवि रोशन कुमार के द्वारा अंचलाधिकारी कमलेश कुमार समेत सभी पदाधिकारी गण को निर्दिष्ट करवाया सभी लोगों को उचित जमीन दिया जाए आपदा राशि दी जाए जिनका घर नदी में बह गया है उनको आवास दी जाए जिला परिषद समेत सभी पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की। मौके पर प्रखंड अमीन विकास कुमार जिला संवेदक जूनियर इंजीनियर समाजसेवी प्रेम राठौर साजन कुमार समेत अन्य सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

6 दिन बाद खेत में घूमते मिले समस्तीपुर से गुमशुदा राजस्व कर्मचारी

ETV News 24

पौधे वाले गुरुजी ने प्रशिक्षु डीएसपी सह चेरिया बरियारपुर थाना अध्यक्ष से मुलाकात कर पौधा भेंट किया

ETV News 24

बजरंगबली मूर्ति की हुई प्राणप्रतिष्ठा

ETV News 24

Leave a Comment