ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बाल संरक्षण समिति सदस्यों का एक दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन किया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

सरायरंजन :जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, समस्तीपुर और क्राई-“चाइल्ड राइट्स एंड यू”, के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक भवन, नौआचक परिसर में स्थानीय बाल संरक्षण समिति सदस्यों का एक दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। अध्यक्षता स्थानीय समाजसेवी राजकुमार पासवान एवं संचालन जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सीनियर रिसर्च कंसल्टेंट रविन्द्र पासवान नें किया। जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेन्द्र कुमार नें बताया कि बाल सुरक्षा और संरक्षण के लिये जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के साथ साथी संगठन चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन, क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू तथा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन लगातार प्रयास कर रही है। चाइल्ड लाइन सब सेंटर, शाहपुर पटोरी के टीम लीडर कौशल कुमार नें कहा कि कुपोषण के शिकार बच्चों को सदर अस्पताल, समस्तीपुर में अवस्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र की सहायता से कुपोषण मुक्त कराया जा सकता है। सपोर्ट पर्सन दीप्ति कुमारी नें बताया कि बच्चों के साथ यौन हिंसा को रोकने के लिये पॉक्सो कानून बना है, इसके अंतर्गत पीड़िता को चिकित्सकीय सहायता के साथ मुआवजा का भी प्रावधान है। जिसके लिये नालसा के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। बलराम चौरसिया नें बताया कि बाल श्रम हमारे समाज के लिये एक कोढ़ की तरह है जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में बाधक है। ललिता कुमारी नें बाल विवाह से होने वाले शारीरिक व मानसिक नुकसान पर प्रकाश डाला। दिनेश प्रसाद चौरसिया नें बाल तस्करी को रोकने में बाल संरक्षण समिति की भुमिका पर प्रकाश डाला। किरण कुमारी, अंजु कुमारी नें बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की आवश्यकता है। बीड़ी श्रमिकों के सुरक्षित और स्थाई रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिये काम करने वाली वीभा कुमारी नें बताया कि किशोरावस्था में किशोरियों को माहवारी के वक्त काफी घबराहट तथा असहजता महसूस होती है, उस वक्त एक बेहतर सहायक की आवश्यकता होती है। जो उसकी बड़ी बहन, भाभी, माँ या सहेली हो सकती है। कार्यशाला को अर्चना कुमारी, श्वेता कुमारी, हरिहर राम, स्थानीय मुखिया महेन्द्र राय, आंगनवाड़ी केन्द्र की सेविका पुजा कुमारी और आशा कार्यकर्ता पुनम कुमारी मौजूद थे।

Related posts

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के वार्ड संख्या दो के सुखदेव सहनी के पुत्र मजदूर सड़क दुर्घटना में गंभीर जख्मी

ETV News 24

छापेमारी में 200 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

ETV News 24

शराब के साथ शराबी गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment