ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के वारिसनगर प्रखंड के नागरबस्ती में हर साल की भांति इस साल भी हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा मनाई गई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बता दें कि भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र से हर व्यक्ति को प्रेरणा लेने की जरूरत है। इधर श्री कृष्ण नवयुवक नाट्य कला मंदिर शिव मंदिर फलहारी स्थान, श्री कृष्ण कला संघ नागरबस्ती, श्री कृष्ण कला पूजा समिति दुर्गा स्थान चौक, श्री कृष्ण कला पूजा समिति संगम काली स्थान, नवयुवक महावीर संघ पूजा समिति बहेरा चौक द्वारा विभिन्न प्रकार की मानव निर्मित अद्भुत, आश्चर्यजनक, भव्य, विराट झांकी निकाली गई जैसे केले के पेड़ के पत्ते पर राधे कृष्ण, जीवित कबूतर पर खड़े शंकर भगवान के जटा से मां गंगा का जल प्रवाह, राक्षस के हाथ पर मोर पर बैठे हुए कार्तिक द्वारा राक्षस वध, नरसिंह भगवान द्वारा हिरण्यकश्यप वध, मां दुर्गा दुर्गा महिषासुर वध, बाहुबली के हाथों में शिवलिंग पर शंकर भगवान द्वारा राक्षस वध, अर्जुन द्वारा भीष्म पितामह को तीर के पर सुलाना, यशोदा मैया के माथे पर नौ मटके के ऊपर कृष्ण भगवान द्वारा माखन खाते हुए आदि देखकर दर्शक दंग रह गए। बताया जाता है कि जन्माष्टमी महोत्सव मेला में झांकी देखने के लिए समस्तीपुर जिले के अलावा दरभंगा, बेगूसराय, खगरिया, मुजफ्फरपुर, मधुबनी एवं अन्य जिलों से हजारों की संख्या में दर्शक आते हैं जिसके कारण नागरबस्ती में लाखों की संख्या में भीड़ लग जाती है जिसमें महिलाओं के अलावा बच्चे, बूढ़े और नौजवान भी शामिल है। औसेफा के निदेशक देव कुमार एवं अन्य सहयोगी सदस्यों द्वारा मेले में आये हुए श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध शीतल पेय जल की व्यवस्था की गयी थी। इस निकलने वाली झांकी को सफल बनाने में मुखिया तेज नारायण चौधरी, पैक्स अध्यक्ष जीवछ महतो, सरपंच मधु देवी, मनोज कुमार महतो, दीपक कुमार, कृष्ण मुरारी पूर्वे, महेंद्र प्रसाद ठाकुर, राजु साह, नरसिंह जायसवाल, संतोष कुमार, महेश कुमार महतो, अशोक कुमार साह, देव कुमार, अमर कुमार साह, गूड्डू कुमार, सुरेंद्र साह, रंजीत साह, राजीव कुमार साह, बिट्टू कुमार, प्रवीण कुमार चौधरी, विंदेश्वर चौधरी, नवल पासवान आदि ने अहम भूमिका निभाई है।

Related posts

करगहर में किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर महागठबंधन द्वारा समर्थित किसानों के राष्ट्रव्यापी चक्का जाम

ETV News 24

हुज़ूर नाली निर्माण में मुखिया मांग रहे है,पीसी

ETV News 24

शांति समिति की बैठक

ETV News 24

Leave a Comment