ETV News 24
देशबिहारसहरसा

हुज़ूर नाली निर्माण में मुखिया मांग रहे है,पीसी

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

सिमरी-बख्तियारपुर,सहरसा

सहरसा जिले के सिमरी-बख्तियारपुर के सिमरी पंचायत वार्ड नम्बर-04 में नाली का निर्माण हुआ 2 साल पूर्व हुई थी लेकिन मुखिया ने पिसी की मांग किया तो वार्ड सदस्य प्रतिनिधि ने देने से कर दिया इनकार,इसी को लेकर मुखिया ने वार्ड सदस्य का पैमेंट को अधर में लटका दिया,जिसकी सूचना बीडीओ बख्तियारपुर,अनुमंडल पदाधिकारी बख्तियारपुर सहित ज़िले के कई वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर इंसाफ सहित पैमेंट की वापसी के लिए वार्ड सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मण बढ़ई ने लिखित आवेदन देकर बाकी बचे पैसे की वापसी की मांग की लेकिन कोई भी अधिकारी-पदाधिकारी पीड़ित वार्ड सदस्य की एक भी बात सुनने को तैयार नही है जिस कारण कई महीनों से कई वरीय अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काट कर थक चुके है ।साथ-साथ वार्ड सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मण बढ़ई ने जिला सहित अनुमंडल के पदाधिकारी को ज्ञापन सहित धरना प्रदर्शन के माध्यम से इंसाफ की गुहार लगाई ।लेकिन एक भी नही सुनी ,आखिर सवाल यह उठता की कब तक कमजोर वर्ग के प्रतिनिधि के आवाज को दबाया जाए ?
और भुगतान किया गया पैमेंट से मुखिया के द्वारा पिसी का माँग किया जाए?
*अगर पिसी मुखिया को नही मिले तो मुखिया द्वारा भुगतान को रोकवा कर रखा जाऍ?
वही वार्ड सदस्य प्रतिनिधि ने मुखिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे द्वारे कार्य किए गए पैमेंट को भुगतान नही होने दिया।मैंने अपने स्तर से उच्च अधिकारी तक लिखित आवेदन भी दिया लेकिन कोई एक भी नही सुना।

Related posts

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, समस्तीपुर के तत्वावधान में प्रखंड के कल्याणपुर चौक स्थित हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय स्वर्णिम भारत नव निर्माण आध्यात्मिक प्रदर्शनी एवं राजयोग मेडिटेशन शिविर का उद्घाटन जिला परिषद् अध्यक्षा खुशबू कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया

ETV News 24

शराब का साथ धंधेबाज गिरफ्तार

ETV News 24

मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु विशेष अभियान

ETV News 24

Leave a Comment