ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बिहार मे नितीश सरकार के शराब बंदी को सफल बनाने मे जीविका दीदियो ने लोगो को की जागरूक

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के बिथान थाना अंतर्गत गाजा बाजा गांव के दिहवार स्थान में जीविका दीदियों के द्वारा शराबबंदी को लेकर सामाजिक बैठक का हुआ आयोजन किया गया है। काफी संख्याओं में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर बिथान थाना अध्यक्ष खुशबूउद्दीन के द्वारा संबोधित किया। और बताया गया कि जीविका दीदियों के द्वारा शराबबंदी को लेकर लोगों मैं जागरूक करने का कार्य किया गया है।नितीश सरकार के 7 निश्चय योजना को हर मुमकिम सफल करने के लिए सरकार के तंत्र अपनी पूरी ईमानदारी से धरातल पर काम कर रही है। खास कर नितीश कुमार ने बिहार मे महिलाओ पर जो भरोषा किया है। वो अब सफल और धरातल पर उनके सोच कार्य योजना को सफल करने मे लगी हुई है। इसी दौरान बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड मे जीविका दीदियो ने बिहार मे शराब बंदी को सफल बनाने के लिए दिन रात लगी हुई रहती है। ताकि शराब मुक्त बिहार संपन्न और खुशहल परिवार की सपना पूरा हो सके।
जीविका दीदियों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण लोग भी मौजूद थे व बुद्धिजीवियों लोग भी मौजूद थे।

Related posts

हलई ओ०पी० अन्तर्गत डिहिया पुल के पास की घटना मे 4 अपराधी गिरफ्तार

ETV News 24

सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद मनाने की अपील

ETV News 24

जमीनी विवाद मे खुनी संघर्ष, एक को मारी गोली 5 को तलवार और लाठियो से किया लहू लुहान

ETV News 24

Leave a Comment