ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

आरबी कॉलेज में मना सदभावना दिवस

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय मे
रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉo शकील अख़्तर की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉo सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में शनिवार को सदभावना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई। देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर उनके तैल चित्र पर उपस्थित समस्त प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्रों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए समाज में सदभावना फैलाने की शपथ ली। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉo विमल कुमार, सोहित राम, डॉo धीरज कुमार पाण्डेय, डॉo अपूर्व सारस्वत, डॉo दीपनारायण कुमार, उदय शंकर विद्यार्थी, डॉo राजकिशोर, अनूप कुमार, डॉo अनिल ठाकुर, डॉo महताब आलम खां, अकील अहमद, डॉo सुष्मिता सोनी, डॉo अविनाश कुमार, डॉo ज्वाला प्रसाद राय, डॉo मनोहर कुमार यादव, रोमा सिराज, डॉo पसरुल इस्लाम डॉo धीरज कुमार, डॉo श्रुति कुमारी आदि ने सदभावना दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय गांधी के व्यक्तित्व एवं उनके वैश्विक सदभावपूर्ण दृष्टिकोण पर व्यापक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। मंच संचालन करते हुए डॉo सुनील ने कहा कि आज के इस अंध भौतिकवादी समय में इस दिवस की प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है। सदभावना के रास्ते पर चलकर ही हम विश्व मानवता के सपने को साकार कर पाएंगे। हमारा यही सद्कर्म आज के दिवस की सार्थकता को सिद्ध कर पाएगा। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉo अख़्तर ने कहा कि आज के समय में समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में सदभावना की परम आवश्यकता है। उन्होंने उपस्थित स्वयं सेवकों एवं छात्रों को सदभावनापूर्ण जीवन व्यतीत करते हुए समाज की समुचित उन्नति में अपनी भूमिका निभाने की अपील की। स्वयं सेवक आनंद मोहन एवं सुप्रिया कुमारी ने प्रासंगिक गीत प्रस्तुत किया। मौके पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकेतर कर्मचारी, पूर्व स्वयंसेवक मोo जिलानी, स्वयं सेवक चंदा कुमारी, आरज़ू प्रवीण, सूरज कुमार झा, राज कुमार, चंदन कुमार, सोनू कुमार, रितीश कुमार, सन्नी कुमार, अमरजीत कुमार, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, अरविंद दास, कृष्ण कन्हैया, हरिओम कुमार, विवेक कुमार, बरकत प्रवीण, नासरीन प्रवीण,गुलअफ्सा खातून, चांदनी कुमारी, नीतू कुमारी, नंदनी प्रिया, सोफिया प्रवीण, संध्या कुमारी, निक्की कुमारी, ऋचा वर्मा, सुमन कुमार सहनी, रिमझिम कुमारी, काजल कुमारी, मीनाक्षी, अंजलि कुमारी रोहित कुमार आदि दर्जनों छात्र – छात्राएं उपस्थित थे। राष्ट्रगान की सामूहिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

Related posts

शेखपुरा जिले के जाने-माने संस्कार पब्लिक स्कूल ने जीता द्वितीय पुरस्कार

ETV News 24

जला ट्रांसफार्मर बदला गया, माले ने स्थगित किया आंदोलन- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

ETV News 24

राम मंदिर निर्माण के लिए अंतिम दिन किया धन संग्रह

ETV News 24

Leave a Comment