ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मथुरापुर ओपी के सारी निवासी 12 वर्षीय बालक की हुई निर्मम हत्या

*लोगों ने पुलिस प्रशासन पर भी हत्या कराने का लगाया आरोप।*

*कहा पैसे लेकर पुलिस करवाती है हत्या।*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के मथुरापुर ओपी के ग्राम पंचायत राज सारी की है जहां एक 12 वर्षीय बालक 14 अगस्त की दोपहर अपने विद्यालय से घर आया।पुनः वे घर से निकल गया और पास के दुकान से बिस्कुट खरीदने चला जाता है।लेकिन वह देर शाम तक अपने घर वापस नहीं आया। जिसके बाद बालक कि मां भाई बहन अपनें स्तर से काफी खोज बीन करता है लेकिन उक्त बाल का कोई अता पता नहीं चलता है। तब जाकर परिजनों ने 15 अगस्त की अपराहन ग्यारह बजे के करीब एक लिखित आवेदन ओपी थाना में देकर बच्चों के बरामदगी कि गुहार लगाते है।
लेकिन बच्चे की बरामदगी नहीं हो पाती है।वहीं 16 अगस्त की सुबह के करीब 5 बजे एक महिला मालिन फूल तोड़ने के लिये बगल के फुलबारी में गई हुई थी जहां पास के हीं झारि में एक पेड़ के नीचे उक्त बालक का शव देख इसकी सूचना परिजनों को दिया,उधर शव की सूचना मिलते ही खबर आग कि तरह क्षेत्र में फ़ैल गई।जहां देखते हीं देखते सैकड़ों की संख्या में लोगों का भिर जुट गया।इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना मथुरापुर ओपी को दिया।लेकिन पुलिस के लेट लतीफा के कारण लोगों ने पुलिस के आने से पूर्व हीं शव को निकाल समस्तीपुर खानपुर मुख्य सड़क सारी मोर के पास सड़क पर शव रख यातायात बाधित कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दिया।परिजनों का आरोप था कि बच्चे के गुमशुदगी की सूचना लिखित रूप में 15 अगस्त को करीब 11:00 बजे मथुरापुर ओपी को दिया गया।परिजनों का आरोप था कि बच्चे को ढूंढने के एवज में थाने में ₹10 हजार की मांग किया गया। जहां ₹10 हजार ना देकर 15 सो रुपए पुलिस को देकर बच्चे कि बरामदगी की गुहार लगाई। जिसके बाद संध्या में पुलिस आवेदक के घर जाकर मामले की जांच करती है जांच उपरांत बच्चों को ढूंढने के लिए वहां भी पैसे का मांग किया जाता है जहां पीड़ित परिजनों के द्वारा पुनः ₹2000 पुलिस प्रशासन को दिया जाता है। उसके बाद प्रशासन बच्चे को ढूंढने में असफल साबित होती है करीब 48 घंटे बीत जाने के बाद उक्त बच्चे का शव पास के ही फूल बागान के समीप पाया जाता है। इसको लेकर परिजनों ने कई घंटों तक सड़क जाम कर पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। तब जाकर मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचते हैं जहां पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर घटना में संलिप्त लोगों के ऊपर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। इस बाबत मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि परिजनों के निशानदेही पर घटना में संलिप्त लोगों की जल्द हीं गिरफ्तारी की जाएगी। वही पुलिस के द्वारा मांगे गए पैसे की जांच कर उन पर भी कार्रवाई किया जाएगा। तब जाकर लोगों ने जाम को हटाया,जहां से पुलिस मृतक को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।

Related posts

जिले के सभी 12 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण स्वच्छ निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न – डीएम

ETV News 24

समस्तीपुर के मूलचंद रोड में छापेमारी के दौरान एक मकान से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर

ETV News 24

मसौढ़ी में सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मोहर्रम का मातम मनाया जा रहा है

ETV News 24

Leave a Comment