ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जिलाधिकारी ने विकास एवं अन्य योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व प्रशाखा, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, आरसीडी, आरडब्ल्यूडी, कार्यपालक अभियंता बुडको, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:

1. प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गई, एवं जिस प्रखंडों की उपलब्धि लक्ष्य के विरुद्ध कम पाई गई, उसे आवश्यक निर्देश देते हुए अगली बैठक तक अपनी उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।

2. मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना अंतर्गत वास स्थल विहीन परिवारों को उपलब्ध कराए गए भूमि हेतु जिस प्रखंड में अब तक लाभार्थी को वास स्थल जमीन क्रय नहीं करवाया गया है, या अन्य किसी कारणवश पोर्टल पर लंबित दिखलाया जा रहा है, उसे जमीन क्रय करवाकर अपना पेंडेंसी शून्य करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।

3. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर PMAY योजना अंतर्गत ‘मिशन 10 लाख’ के लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि ‘मिशन 10 लाख’ आवास योजना अंतर्गत बिहार राज्य में समस्तीपुर जिला सबसे बेहतर प्रदर्शन कर एक नंबर स्थान पर अपनी जगह बनाकर कायम है।

4. मनरेगा के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आवास योजना अंतर्गत लाभार्थी को द्वितीय/तृतीय किस्त की जो भी राशि अब तक आपके द्वारा नहीं दिया गया है, उसे ससमय भुगतान कर उसका आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराएं यह आपकी जिम्मेवारी होगी।

5. LSBA
WASTE PROCESSING UNIT (WPU)
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर सभी 59 चयनित स्थलों पर (WPU) कचरा प्रसंस्करण यूनिट लगाने हेतु एनओसी निर्गत करवाना सुनिश्चित करेंगे।
जिले के सभी चयनित स्थलों में 39 स्थलों के लिए एनओसी निर्गत करा दिया गया है। और 20 स्थलों पर एनओसी अभी लंबित है।
16 अगस्त 2022 तक लेआउट कराने का निर्देश सभी मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया।

6. वैसे लोग जो अब तक शौचालय नहीं बनवा पाए हैं, व गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आते हैं, उनका नाम सूची में संलग्न करते हुए शौचालय बनवाना सुनिश्चित करेंगे। लोग स्वयं से भी पोर्टल पर जाकर आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से शौचालय बनवाने हेतु प्रेषित कर सकते हैं। वैसे लोग जो अपने खर्च से शौचालय बनवा चुके हैं, उसे भी चिन्हित कर उसे भुगतान करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसका अनुपालन करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।

7. पौधारोपण कार्यक्रम अंतर्गत जिले में 6 लाख 92 हज़ार पौधा मनरेगा के तहत लगाया जा चुका है। जो कि राज्य में समस्तीपुर जिले का एक अच्छा ग्राफ को दर्शाता है।

8. अमृत सरोवर अंतर्गत समस्तीपुर जिला को 15 अगस्त तक 16 अमृत सरोवर लक्ष्य पूर्ण करने का आदेश दिया गया था, जोकि पूर्ण कर लिया गया है।
कुल 63 चयनित साइट अमृत सरोवर हेतु लक्षित है।
सभी पूर्ण निर्मित 16 अमृतसरोवरों पर फ्लैग्स होस्टिंग करवाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।

9. नगर निकाय के निर्वाचन हेतु सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों का GIS मैपिंग आज ही शाम तक करा लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही इसकी सूची जिला गोपनीय प्रशाखा को मेल कर सूचित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आज लास्ट डेट है, 12:00 बजे रात के बाद पोर्टल बंद हो जाएगा। सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी,नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी अपने स्तर से करवाना सुनिश्चित करेंगे।

Related posts

पेट्रोल डीजल गैस के बृद्धित दाम से कमाये गये 23 लाख करोड़ रुपये का मोदी सरकार हिसाब दें – किरण देव यादव

ETV News 24

राष्ट्रीय लोक जनता दल का प्रखंड स्तरीय बैठक सम्पन्न

ETV News 24

भीड़ भाड़ जगहों को खाली कराने गई पुलिस पर पथराव

ETV News 24

Leave a Comment