ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का गैर आवासीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण पंचायत समिति भवन उजियारपुर में संपन्न

*प्रशिक्षण समापन समारोह में मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय कुमार रहे अनुपस्थित।*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत समिति भवन में पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों एवं ग्राम पंचायत के मुखिया तथा उपमुखिया को तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। विदित हो कि प्रशिक्षण 8 अगस्त दिन मगंलवार को शुरू हुआ था, जो आज 11 अगस्त दिन बृहस्पतिवार को समाप्त हो गया। आपको बता दें कि इस प्रशिक्षण के आयोजक जिला प्रशासन समस्तीपुर थे, वही प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत समापन समारोह में उजियारपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष सह गांवपुर पंचायत के मुखिया अजय कुमार अनुपस्थित दिखे, वहीं देसुआ पंचायत के मुखिया अनुपस्थित दिखे, इस तरह से संघ के अध्यक्ष का अनुपस्थित होना कहीं न कहीं प्रशिक्षण पर बहुत बड़ी सवाल खड़ी कर रही है कि आखिर क्यों मुखिया संघ के अध्यक्ष होते हुए इस प्रशिक्षण से अनुपस्थित अपने आप को रखें, कहीं प्रशिक्षण के नाम पर जिला से खानापूर्ति तो नहीं की जा रही है खैर बात जो भी हो लेकिन मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय कुमार का प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत समापन समारोह में अनुपस्थित होना कई सवाल खड़ा कर रही है।
मौके पर पतैली पश्चिमी पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर सिंह उर्फ शेखर चौरसिया, लोहागीर पंचायत के मुखिया प्रभात कुमार सुमन उर्फ गुड्डू राय, चैता दक्षिणी पंचायत के मुखिया कमल कांत राय, मालती के उपमुखिया कैलाश पंडित, देसुआ के उपमुखिया आभा देवी, राम चन्द्र पुर अंधेल के उपमुखिया सरोजनी कुमारी, मुखिया सागर महतो, करिहरा के साधना देवी, डढ़िया के उपमुखिया सुनिल पांडे, प्रखंड उपप्रमुख प्रमोद राय, प्रखंड प्रमुख रंजू देवी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित दिखे।

Related posts

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना घोटाला के आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर माले का प्रखंड पर प्रदर्शन

ETV News 24

बिक्रमगंज में गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े के साथ निकाली गई कलश शोभायात्रा

ETV News 24

शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होते,वे तो समाज निर्माण में लगे रहते हैं—प्रमुख

ETV News 24

Leave a Comment