ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होते,वे तो समाज निर्माण में लगे रहते हैं—प्रमुख

*शिक्षक राष्ट्रनिर्माता,वच्चें देश के भविष्य—–जिलापार्षद।*

*शिक्षक कुम्हार की भांति सभी तरह के मूर्ति बनाते रहते हैं–सौरभ।*

प्रियांशु के साथ धर्म विजय गुप्ता कि रिपोर्ट

खानपुर,प्रखंडक्षेत्र के मध्यविद्यालय सिरोपट्टी में दो शिक्षक के सेवानिवृत्ति के उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सन्नी हज़ारी, जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह, पूर्व उप प्रमुख पवनदेव प्रसाद सिंह, मुखिया मोनी कुमारी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक मिथिलेश कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सह डीडीओ आमोद कुमार ने किया जबकि संचालन स्थानीय कवि पंकज कुमार सिंह उर्फ गोपाल सिंह ने किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सेवानिवृत्त शिक्षिका मिनाक्षी कुमारी एवं सुनीता शर्मा को आयोजक एवं आगत अतिथियों द्वारा मिथिला के परंपरा के अनुसार अंगवस्त्र,पाग, माला, चादर,बुके,रामायण, छाता आदि देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख सन्नी हज़ारी ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होते बल्कि वे समाज के निर्माण कार्य में लगे रहते हैं।

Related posts

शेरगढ़ किले पर होगी पेयजल की व्यवस्था

ETV News 24

प्रखंड प्रमुख ने विधिवत संभाला अपना कार्यभार

ETV News 24

ऑक्सीजन मैन राजेश कुमार सुमन को मिला मिथिला गौरव सेवा सम्मान

ETV News 24

Leave a Comment