ETV News 24
खगड़ियाबिहार

पत्रकार गोकुल यादव के हत्या के दोषी को जल्द गिरफ्तारी, परिजन को सुरक्षा की गारंटी तथा आश्रित को 50 लाख रुपए मुआवजा दे प्रशासन व सरकार – किरण देव यादव

अलौली खगड़िया बिहार

*पत्रकार गोकुल यादव के हत्या के विरोध में प्रतिवाद मार्च निकाल काला बिल्ला लगाकर पत्रकारों ने किया आक्रोश व्यक्त, कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि*

*पत्रकार के हित में जिले का प्रेस क्लब जल्द खोले प्रशासन – हेमंत कुमार*

*पत्रकारों की हत्या, निरंतर हमले, झूठा मुकदमा घोर निंदनीय – देव जी*

*पत्रकारों की हत्या लोकतंत्र की हत्या – अभिनंदन कुमार*

*अलौली* अखिल भारतीय मिशन पत्रकार संघ ” ऐम्पा ” के तत्वाधान में जमुई जिले के प्रभात खबर अखबार के प्रखर युवा पत्रकार गोकुल यादव का अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने के विरुद्ध काला बिल्ला लगाकर प्रतिवाद मार्च एवं कैंडल मार्च निकाला गया।
तथा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
प्रतिवाद मार्च में शहीद पत्रकार गोकुल यादव अमर रहे, शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, पत्रकारों पर हमला हत्या नहीं सहेंगे , अपराधी को जल्द गिरफ्तार करो आदि गगनभेदी नारे लगाए गए।
पत्रकार संघ के संरक्षक किरण देव यादव ने पत्रकार गोकुल यादव की हत्या की घोर निंदा किया तथा दोषी अपराधियों की गिरफ्तारी, परिजनों की सुरक्षा एवं आश्रितों को 25 लाख रुपए मुआवजा देने की महागठबंधन सरकार एवं प्रशासन से मांग किया।
दैनिक भास्कर के पत्रकार हेमंत कुमार ने कहा कि आए दिन पत्रकारों की हत्या हमला होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रभात खबर के पत्रकार अभिनंदन कुमार ने कहा कि पत्रकार को सम्मान सुरक्षा सुविधा मिले। खलबली दर्पण के पत्रकार देव जी ने कहा कि पत्रकारों पर हमला लोकतंत्र पर हमला है। एन 4 टी चैनल के अनिल कुमार ने कहा पत्रकारों पर हमला हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है ।
प्रतिवाद कैंडल मार्च में खलबली दर्पण चैनल के देव जी, मजदूर चैनल के पत्रकार चंद्रजीत यादव, समाजसेवी रामचंद्र यादव चंद्रकिरण यादव पूकरी यादव जनार्दन यादव पंकज यादव विजय यादव विनोद राम सज्जन सिंह सहित बिहार पत्रिका एवं एसडीएफ चैनल के पत्रकार प्रवीण प्रियांशु, दैनिक जागरण के पत्रकार अमरेश कुमार, मार्गदर्शक एवं जगदूत चैनल के पत्रकार अमित कुमार , प्रातः किरण के पत्रकार किरण देव यादव , मोर्या टीवी के नीरज कुमार, चीख चैनल के धर्मेंद्र कुमार, असंगठित मजदूर चैनल के सुनील कुमार, मानवाधिकार कार्यकर्ता विजय यादव आदि ने पत्रकारों के हत्या पर आक्रोश जताते हुए पत्रकारों को संगठित होने का आह्वान किया।

Related posts

समस्तीपुर जिला के पुसा प्रखंड के अंतर्गत विरौली घाट कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला का युवा समाजसेवीयों ने निरिक्षण किया

ETV News 24

गोलीकांड में मृतक गैसकर्मी के घर मोहनपुर पहुंचे जाप अध्यक्ष पप्पू यादव

ETV News 24

पहुंचपथ नहीं रहने से सरसौना मुशहरी के करीब 150 घर जी रहे बंधुआ मजदूर की जिंदगी- टहलू सदा

ETV News 24

Leave a Comment