ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जानेमाने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सह समाजसेवी खखन प्रसाद सिंह के निधन से फैला शोक की लहर

*माले ने खखन प्रसाद सिंह के निधन को बताया अपूरणीय क्षति, दिया श्रद्धांजलि*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

प्रखण्ड के मानपुरा पंचायत निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सह समाजसेवी खखन प्रसाद सिंह(80) का मजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में गुरूवार की शाम ईलाज के दौरान निधन हो गया. मृत्यु की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई. उनके पार्थिव शरीर को देर शाम मनपुरा स्थित उनके निवास स्थान पर लाया गया. भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार गुप्ता मनोज कुमार, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह समेत सैकड़ों लोगों ने मृतक की अंतिम दर्शन के लिए चारों ओर से पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर फूल-माला डालकर श्रद्धांजलि व्यक्त किया.
मौके पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि खखन प्रसाद सिंह विज्ञान के शिक्षक के अलावे समाजसेवी भी थे. वे हमेशा पीड़ित- दलित- गरीब के सेवार्थ तत्पर रहते थे. वे गोनी उच्च विधालय कृष्णबाड़ा पातेपुर से प्रधानाध्यापक से पद से सेवानिवृत्त हुए थे. पैरालिसिस का ईलाज मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में करा रहे थे जहाँ गुरूवार की संध्या उनकी निधन हो गई. वे अपने पीछे अपने तीन पुत्र प्रभात कुमार मनोज (शिक्षक), वीरेश कुमार (अधिवक्ता), अरविंद कुमार पंकज (शिक्षक) एवं दो पुत्री उषा किरण (शिक्षिका), विनीता कुमारी से भरापूरा परिवार छोड़ गये!
शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार घर के बगल स्थित उनके निजी जमीन में किया गया. बड़े पुत्र प्रभात कुमार पंकज ने मुखाग्नि दी!

Related posts

अब हर गावं में बहुत जल्द लगेंगी सोलर स्ट्रीट लाइट

ETV News 24

पटना के गुप्त सूचना के आधार पर नयी तकनीक का उपयोग कर Safexpress कंपनी (कुरीयर) से माध्यम से लुब्रिकेंट आयल की आड़ में मंगवाये गये कुल 441.000लीटर विदेशी शराब जप्त

ETV News 24

ऐतिहासिक व अविस्मरणीय होगा विद्यापति राजकीय महोत्सव : डीएम

ETV News 24

Leave a Comment