ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी के कटाव की कहर जारी भाजपा झामुमो के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने जायजा लेते हुए कटाव की सूचना स्थानीय अंचलाधिकारी को देते हुए मांग जताई है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी के कटाव की कहर जारी भाजपा झामुमो के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने जायजा लेते हुए कटाव की सूचना स्थानीय अंचलाधिकारी को देते हुए मांग जताई है। कि अभिलंब का कटाव रोधी कार्य को लेकर विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जाए। प्रखंड क्षेत्र के अंतिम छोर कलोजर पंचायत के रमजान नगर वार्ड 2 में विगत 2 दिनों से बागमती के कटाव की कहर जारी है भाजपा के पंचायत कार्यकर्ताओं ने कटाव की शिकायत चकमेहसी मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार सहित मंत्री अंकित कुमार त्रिवेदी से की। मंडल अध्यक्ष के आग्रह पर श्री त्रिवेदी , भाजपा कार्यकर्ता राजीव ठाकुर मनीष कुमार विजय त्रिवेदी कौशल किशोर राय विनय कुमार के साथ रमजान नगर पहुंचकर कटाव का जायजा लेते हुए अंचला अधिकारी को सूचित किया है। वहीं दूसरी ओर अंचलाधिकारी कमलेश कुमार ने कटाव की सूचना मिलते ही मंगलवार की अपराहन बागमती नदी के कटाव का जायजा तीरा सहनी टोल कमरगामा गोबरसीठा मलकौली आदि का जायजा लेते हुए उच्चाधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा । आगे अंचलाधिकारी ने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा कटाव की सूचना रमजान नगर की मिली है हल्का कर्मचारी सुधीर महतोको कटाव का जायजा लेने भेजा गया है। प्रतिवेदन आते ही समुचित कार्रवाई की जाएगी ।

Related posts

बिहार यूथ फेडरेशन के तत्वावधान में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित

ETV News 24

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कल्याणपुर की बैठक कामरेड ओम नारायण झा के अध्यक्षता में संपन्न हुआ

ETV News 24

मानव सभ्यता संस्कृति का धरोहर नदी के अस्तित्व को बचा कर ही मानव अस्तित्व को बचाया जा सकता है – किरण देव यादव

ETV News 24

Leave a Comment