ETV News 24
Other

मसौढी ने पटना को 1-0 गोल से किया परास्‍त

संवाद सहयोगी, मसौढी

स्‍थानीय गांधी मैदान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर गुरूवार को स्‍वर्गीय चंद्रवंश प्रसाद सिंह की पुण्‍यतिथि पर मसौढी फुटबॉल क्लब,मसौढी व वाईएमसीए फुटबॉल क्‍लब ,पटना के बीच खेले गए मैच में मसौढी ने पटना को 1-0 गोल से शिकस्त दे दिया। और कप पर अपना कब्जा जमा लिया। मैच के पहले हाँफ तक अथक प्रयासों व कई सुनहले मौकों के बाबजूद मैच बराबरी पर रहा। मुकाबले के दूसरे हाँफ के 25 वें मिनट में मसौढी के संतोष कुमार मंडोला ने पटना के खिलाफ एक गोल डाल अपनी टीम को 1- 0 गोल से बढत दिला दी जो मुकाबले के अतिम समय तक बरकरार रही। बाद में दोनों टीमों के खिलाडियों को स्‍थानीय विधायक रेखा देवी, जद यू के वरिष्‍ठ नेता डा0 निहोरा प्रसाद यादव, मुख्‍य पार्षद सुनीता सिन्‍हा, प्रखंड प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर व बीडीओ पंकज कुमार ने संयुक्‍त रूप से पुरस्‍कारों से नवाजा। बेस्‍ट 22 का पुरस्‍कार मसौढी के संतोष कुमार मंडोला को व बेस्‍ट 11 का पुरस्‍कार पटना के गोलकीपर समीर संजय को दिया गया। इस मौके पर एसडीओ संजय कुमार, मसौढी क्‍लब के

सचिव नागेंद्रनाथ शर्मा, विश्‍व रंजन, डा0 संजय कुमार शर्मा, अभय कुमार, अनिल कुमार मिट्ठू,राजद नेता मिथलेश कुमार मंडल, पंकज कुमार,नवल भारती,चंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार,शिऐन सर,शत्रुघ्‍न प्रसाद समेत अन्‍य लोग मौजूद थे। इसके पूर्व मैच का उद्घाटन विधायक रेखा देवी ने गुब्‍बारा उडाकर व किक मारकर किया। अध्‍यक्षता मसौढी फुटबॉल क्‍लब के अध्‍यक्ष पालटन सिंह ने की।

Related posts

1857 क्रांति के महानायक थे बाबू वीर कुंवर सिंह:- मुख्यमंत्री

admin

मनमानी में फंसे बिहार में 694 डीलर, 54 दुकानों का लाइसेंस रद्द; सीएम नीतीश की चेतावनी का दिखने लगा असर

admin

नारी जनशक्ति संघ केन्द्र,मसौढी़ एवं कैम्ब्रिज कोचिंग मसौढी़ ने मिलकर छात्र-छात्राओं के माध्यम से एक जागरूकता अभियान चलाया

admin

Leave a Comment